मध्य प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में कम से कम 4 ग्रामीण इंजीनियर नियुक्त होंगे। जो ग्राम पंचायतों की सुविधाएं जैसे बिजली, पानी एवं निर्माण इत्यादि से संबंधित कार्य करेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की। मुख्यमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह भोपाल में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के राज्य स्तरीय दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। मध्य प्रदेश में लगभग 23000 ग्राम पंचायत हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार लगभग 92000 इंजीनियर ग्राम पंचायतों में नियुक्त होंगे। विधानसभा चुनाव के पूर्व इस घोषणा का चुनाव पर भारी असर होगा।