
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ जारी जंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रूसी सेना के खिलाफ आक्रामक तरीके से जवाबी कार्रवाई जारी है। जेलेंस्की ने हालांकि इस बारे में और ज्यादा जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया। जेलेंस्की का यह बयान तब आया है जब पिछले दिनों नोवा कखोवका बांध को रूस की सेना ने ब्लास्ट में उड़ा दिया है। यह यूक्रेन का सबसे बड़ा बांध है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने इसे यूक्रेन के लिए सबसे बड़ी तबाही करार दिया है। फरवरी 2022 से ही यूक्रेन और रूस की जंग जारी है और फिलहाल इसके थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
जानकारी देने से जेलेंस्की का इनकार
कीव में जेलेंस्की से रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की टिप्पणियों का जवाब देने को कहा गया था। उन्होंने इस पर कहा, ‘मैं यह सुनिश्चित कर सकता हूं यूक्रेन का जवाबी हमला शुरू हो गया है।’ यूक्रेन में जवाबी कार्रवाई और रक्षात्मक कार्रवाई हो रही है। यह किस पर है इसके बारे में मैं विस्तार से बात नहीं करूंगा।’ जबकि इससे अलग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि कीव का ऑपरेशन पहले से ही फेल रहा है।