नगर मुख्यालय के बालाघाट-सिवनी मार्ग पर स्थित मजार चौक, बस स्टैण्ड व श्रीनिवास मेडिकल चौक पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहन तेज गति से दौड़ रहे है इस दौरान यदि कोई वाहन अन्य सडक़ से आ जाता है तो वाहन नियंत्रित नहीं हो पाता है जिससे दुर्घटना आये दिन-घटित होते रहती है जिस पर नियंत्रण के लिये स्थानीयजनों ने शासन-प्रशासन से मजार चौक, बस स्टैण्ड चौक व श्रीनिवास मेडिकल चौक पर हाईवे मार्ग के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की मांग की है ताकि तेज गति से गुजर रहे वाहनों की गति कम होने के साथ ही दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। आपकों बता दे कि बालाघाट-सिवनी हाई मार्ग नगर मुख्यालय का सबसे व्यस्तम मार्ग है जो २४ घंटे चलते रहता है एवं प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहन एक-स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन करते है और वर्तमान में एमपीआरडीसी विभाग के माध्यम से बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग कर मरम्मत (रिपेरिंग) कार्य करवाया जा रहा है । साथ ही हाईवे मार्ग पर ट्राफिक अधिक होने के कारण दुर्घटनाएं भी घटित होते रही है। नगर मुख्यालय के मजार चौक में पांढऱवानी मार्ग, श्रीनिवास मेडिकल चौक से बाजार, हनुमान मंदिर मार्ग व बस स्टैण्ड चौक से समनापुर हाईवे मार्ग जुड़ा हुआ है जिससे दोनों मार्ग से बड़ी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों से आवागमन होता है जिसके कारण बार-बार उक्त स्थानों पर ट्राफिक जाम होने से हादसे भी घटित होते रहते है। हाईवे मार्ग पर वाहनों की तेज गति होने और स्पीड़ ब्रेकर के अभाव में वाहन नियंत्रित नहीं हो पाता है जिससे आये दिन दुघटनाएं भी घटित हो रही है इसलिए स्थानीय जागरूक नागरिकों ने सडक़ के मरम्मत कार्य के साथ ही मजार चौक, श्रीनिवास मेडिकल चौक, बस स्टैण्ड चौक में मार्ग के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।