नगर मुख्यालय के हाई स्कूल (तहसील पहुंच) मार्ग पर प्रशासन के द्वारा सराटी जलाशय माईनर अमोली के जमीन पर किये गये अतिक्रमण को तोडऩे की कार्यवाही की है जिसमें शासकीय जमीन पर किये गये पक्के वकच्चें अतिक्रमण को तोड़कर जमींदोज कर दिया गया है जिसके बाद अब सड़क का चौड़ीकरण एवं डिवाईडर का निर्माण किया जाना है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री बीएस अड़मे अपने कर्मचारियों के साथ १९ जनवरी को हाई स्कूल (तहसील पहुंच) मार्ग का निरीक्षण करने के साथ ही सड़क का चौड़ीकरण एवं डिवाईडर निर्माण के लिए नापझोक किया और शासन से राशि स्वीकृत होने के बाद सड़क का चौड़ीकरण डिवाईडर का निर्माण किया जायेगा एवं सड़क का निर्माण हो जाने से मार्ग से आवागमन करने वाले स्कूली बच्चों के साथ ही राहगीरों को भी सुविधा होगी।
चर्चा में अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन जी के द्वारा लालबर्रा विकास के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है और अब बस स्टैण्ड से हाई स्कूल (तहसील मार्ग) तक टू -लेन सड़क एवं डिवाईडर का निर्माण किया जाना है जिसमें कुछ स्थानों तक डिवाईडर के साथ ही सड़क का निर्माण एवं उत्कृष्ट विद्यालय के आगे से ७ मीटर की लंबी सड़क एवं दोनों ओर नाली का निर्माण किया जायेगा जिसके लिए गुरूवार को नाप-झोक किया गया है और शासन से राशि स्वीकृतहोने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा और सड़क का चौड़ीकरण हो जाने से आमजनों को आवागमन में भी सुविधा होगी।