हाई स्कूल मार्ग का हुआ निर्माण कार्य प्रारंभ

0

नगर मुख्यालय के बस स्टैण्ड विश्राम गृह मेडिकल चौक से १७२ मीटर की सड़क, डिवाईडर व नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिसके लिए ठेकेदार के द्वारा निर्माण स्थल का समतलीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और निर्माण कार्य में बाधा बन रहे पीएचई विभाग का पंप हाउस भवन जहां से नगरवासियों को पानी की सप्लाई की जाती है जिससे ग्राम पंचायत के बिना अनुमति से ४ जून को शाम ६ बजे जेसीबी मशीन से जमींदोज कर दिया गया है जिससे पानी प्रदाय करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सड़क निर्माण कंपनी के ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा हाई स्कूल मार्ग पर सड़क, नाली, व डिवाईडर निर्माण के लिए समतलीकरण किया गया है परन्तु बीच में पशु चिकित्सालय के सामने ५६ दिनों से व्यापारियों के द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है उक्त धरना प्रदर्शन स्थल को छोड़कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस तरह हाई स्कूल मार्ग के पशु चिकित्सालय के सामने कुछ स्थानों को छोड़कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है। वहीं हड़ताली व्यापारियों की मांग है कि जब तक मांगे पूरी नही हो जाती है हम लोग धरना प्रदर्शन स्थल पर डटे रहेगें। व्यापारियों क े द्वारा किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन से सड़क निर्माण करने में कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि यदि प्रशासन धरना प्रदर्शन स्थान को खाली करवाकर देगा तभी उस स्थान पर निर्माण कार्य किया जायेगा अन्यथा उस स्थान को छोड़कर हम सड़क का निर्माण कार्य करेंगें।

आपकों बता दें कि ५ माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक एवं प्रशासन केे द्वारा हाई स्कूल मार्ग, बस स्टैण्ड का अतिक्रमण हटाकर मेडिकल चौक बस स्टैण्ड से राजा भोज जैविक कृषि उपज मंडी काम्पलेक्स तक सड़क, नाली, डिवाईडर निर्माण की घोषणा क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा की गई थी जिसका भूमिपूजन २२ जनवरी २०२३ को प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग व आयोग अध्यक्ष, क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के हस्ते किया गया था परंतु शासन से राशि स्वीकृत एवं कार्य का टेंडर नही होने के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था। लेकिन शासन से सड़क, नाली व डिवाईडर के लिए राशि स्वीकृत एवं टेण्डर होने के बाद सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं दूसरी हो करीब दो माह से पीडि़त व्यापारियों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन, प्रशासन के वादाखिलाफी केखिलाफ में एवं विस्थापित किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर पशु चिकित्सालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारी व्यापारियों के पास पहुंचकर सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करना है इसलिए स्थान खाली करने के लिए व्यापारियों से कहा तो व्यापारियों ने कहा कि सड़क निर्माण एवं विकास कार्य से हमें कोई परेशानी नही है परन्तु जिस तरह से क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन ने सभी दुकानदारों को आश्वासन दिया था कि दुकानें टुटने के बाद काम्पलेक्स बनाकर दुकानें आबंटित करेगें या हमें दुसरी जगह विस्थापित करने की जो बाते कही गई थी उसे पूरा करें उसके बाद ही हम धरना प्रदर्शन स्थल से हटेंगें नही तो धरना प्रदर्शन स्थल पर निरंतर डटे रहने की बात कह रहे है। जिससे अब देखना होगा कि प्रशासन के द्वारा सड़क निर्माण में रोड़ा बन रहे हड़ताली व्यापारियों के प्रति क्या कदम उठाती है।

त्रिपाल लगाकर व्यापार कर रहे दुकानों को हटाया गया

हाई स्कूल मार्ग पर ५ माह पूर्व अतिक्रमण कार्यवाही होने के बाद कुछ छोटे दुकानदारों के द्वारा $रोड़ किनारे बॉस, बल्ली, त्रिपाल लगाकर दुकान लगाकर व्यापार कर जो आय प्राप्त होती थी उससे परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे परन्तु सड़क, नाली व डिवाईडर निर्माण कार्य के लिए ४ जून को हाथठेला में त्रिपाल लगाकर दुकान लगा रहे दुकानों को भी हटा दिया गया है। दुकानें हट जाने से छोटे व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है जिनके सामने परिवार के पालन-पोषण करने के लिए विकट समस्या खड़ी हो गई है। दुकानदारों ने दुकान लगाने के लिए अस्थाई व्यवस्था किये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत पांढरवानी सरपंच अनीस खान ने बताया कि हाई स्कूल मार्ग स्थित पंप हाउस के डिस्मेटल के लिए पंचायत से कोई पत्र जारी नही हुआ है, न ही सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा पंप हाउस को तोडऩे के लिए पंचायत से अनुमति ली गई है, मैं बाहर हूं, आपके माध्यम से संज्ञान में आया है कि पंप हाउस के कमरे को तोड़ दिया गया है, जो गलत है जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here