शासन के निर्देशों के तहत तमाम हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल में कक्षाओं के संचालन को लेकर समय अवधि में बदलाव किया गया है। जिसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं अब हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगामी वार्षिक परीक्षाओं के तहत सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नियमित कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पीआर मेश्राम ने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा आदेश जारी किए गए जिसके तहत स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण पिछले 6 महीनों से स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित नहीं की जा सकी जिसके कारण छात्रों के अध्यापन में बाधा आई है जिस को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के समय में इजाफा किया गया है जिससे छात्रों की शैक्षणिक संबंधित समस्याओं को दूर किया जा सके










































