वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गर्रा निवासी हकफोर्स जवान भूपेंद्र कुमार बिसेन के साथ मोबाइल नंबर 8453284017 के धारक के द्वारा 2 लाख 12 हजार 4 सौ 50 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें पुलिस के द्वारा अपराध कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी भूपेन्द्र कुमार पिता परसराम बिसेन निवासी गर्रा समृद्धि परिसर थाना वारासिवनी ने थाने में आनलाईन माध्यम से एसबीआई एव यूवीआई के खातों से पैसे निकाल कर धोखाधडी करने की रिपार्ट दर्ज करवायी है कि वह वर्तमान में हाकफोर्स कनकी बालाघाट में पदस्थ है। जिसका स्टेट बैक आफ इंडिया रांझी जबलपुर का खाता संख्या 30324215257 है एव यूनियन बैंक आफ इंडिया रांझी जबलपुर का खाता संख्या 364002010761763 है जिसमे उनका मोबाइल नंबर 9424379177 उक्त दोनो खातो मे लिंक है। जिनके 26 मार्च 2023 को मोबाईल सिम आउट आफ सस्पेंड कर दिया गया एव सिम को कस्टयूमर केयर से संपर्क करे बोला गया। कस्टयूमर केयर 199 पर काल लगाने के लिये कहा गया कस्टयूमर केयर को काल लगाने पर सिम चालू कर दी गई कुछ देर बाद पुनः दौबारा सिम बंद किया गया। कस्टुमर केयर को काल लगाने पर दौबारा चालू कि गई। जिसके बाद 26 मार्च 2023 को लगभग शाम 06 बजे मोबाईल नंबर 9424379177 में मोबाइल नंबर 8453284017 से एक व्यक्ति का काल आया जिसने अपना परिचय जियो कस्टमर केयर से होना बताया। फिर जानकारी मांगी की क्या आपने अपनी सिम पोर्ट कराई थी इसलिये वेरिफिकेशन करने की मांग किया और सिम की केवाईसी अपडेट करना है इसके लिये आप कोई लिंक मे जाकर टच करने के लिये कहा एव लिंक खुलने पर 10 रुपये का रिचार्ज करने के लिये कहा। जिसमे मैने फोन के माध्यम से रिचार्ज किया जिसके बाद मेरी सिम चालू कर दिया गया। इस प्रकार 29 मार्च 2023 को सिम बंद किया जिसके बाद प्रार्थी को लास्ट ट्रांजेक्शन मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से मिलने पर अपना एकाउंट खातों को चेक किया गया। जिसके बाद अपने एसबीआई एव यूबीआई बैंको के खाते को लाक कराया गया एव बैंक के व्दारा पासबुक में एंट्री कराई गई। जिसमे पता चला कि यूनियन बैंक से 26 मार्च 2023 को 01 – 01 रूपये निकाला गया एव दिनांक 28 मार्च 2023 को 99 हजार 9 सौ 90 रुपये एंव 01 रूपये फिर 29 मार्च को 2023 को 99 हजार 6 सौ 6 रुपये इसी प्रकार एसबीआई बैंक से 28 मार्च 2023 को 12 हजार 4 सौ 50 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा आनलाईन के माध्यम से धोखाधडी द्वारा निकाला गया है। ऐसा अज्ञात व्यक्ति के व्दारा धोखाधडी कर प्रार्थी के खाते से कुल 2 लाख रुपये यूनियन बैंक से एंव 12 हजार 4 सौ 50 रुपये स्टेट बैंक के खाते से आनलाईन धोखाधडी किया गया है। जिसमे पुलिस के द्वारा हाथ फोर्स के जवान भूपेंद्र कुमार विषय की शिकायत पर मोबाइल नंबर 8453284017 के धारक के खिलाफ भादवि की धारा 419 420 सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 43 66 66 बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है जिसमें पुलिस के द्वारा सरगर्मी से जांच की जा रही है।