बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
शनिवार का दिन हादसों के नाम रहा जहां 04 अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओ 08 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तो वहीं पानी से भरे टब में डूबने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका बेहोश हो गई ।जहां हादसों के तुरंत बाद सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल से रिफर किया गया है। तो वहीं ज्यादातर घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
सड़क हादसे में बाप बेटे सहित एक अन्य घायल
सड़क हादसे का पहला मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रेंगाटोला से गर्रा के बीच नगर पालिका के डंपिंग यार्ड समीप का है। जहां दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आपसी भिड़ंत में बाप बेटा सहित एक अन्य युवक गम्भीर रूप घायल हो गया।जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायलों में थाना वारासिवनी ग्राम एकोड़ी निवासी 50 वर्षीय हंसलाल पिता जुगराम पन्द्रे ,हंसलाल के 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन पन्द्रे और थाना लालबर्रा ग्राम अतरी निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मीकांत पिता गिरधारी मोटधरे के नाम का समावेश है। जिनको सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
बाप बेटे बालाघाट, तो लक्ष्मीकांत जा रहा था ससुराल
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना वारासिवनी ग्राम एकोड़ी निवासी 22 वर्षीय अर्जुन पन्द्रे मजदूरी का कार्य करता है। जो अपने पिता हंसलाल पन्द्रे के साथ किसी काम से बालाघाट आ रहा था। बाप बेटे मोटरसाइकिल में सवार होकर बालाघाट आने के लिए घर से निकले थे। जो रेंगाटोला से गर्रा के बीच नगर पालिका के डंपिंग यार्ड पहुंचे ही थे कि ग्राम पिपरिया ससुराल जा रहे थाना लालबर्रा ग्राम अतरी निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मीकांत मोठधरे की मोटरसाइकिल और बाप बेटे की मोटरसाइकिल के बीच सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल में सवार बाप बेटे सहित लक्ष्मीकांत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
अज्ञात वाहन की ठोस से शुभम घायल
सड़क हादसे का दूसरा मामला रामपायली थाना क्षेत्र का है जहां प्लाईवुड का कुछ सामान लेने के लिए पैदल सड़क पर गए एक युवक को अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने ठोस मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक का नाम थाना रामपायली वार्ड नंबर 7 निवासी 27 वर्षीय शुभम पिता प्रेमलाल क्षीरसागर बताया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
रामपायली से किया गया रीफ़र
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपायली वार्ड नंबर 7 निवासी शुभम शिरसागर हमाली का काम करता है जो में रोड स्थित हनवत प्लाईवुड में कुछ सामान लेने के लिए घर से पैदल जा रहा था। बताया जा रहा है कि अभु शुभम डॉ पटले दवाखाने के सामने ही पहुचा था की कहीं से आ रहे एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाते हुए शुभम को ठोस मार दी। जिससे शुभम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां स्थानी लोगों की मदद से शुभम को उपचार के लिए रामपायली के आसपास में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बालाघाट जिला अस्पताल रिफ़र किया गया है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।
कन्हारटोला- खुड़सोड़ी के बीच मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो घायल
सड़क दुर्घटना का तीसरा मामला लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कन्हारटोला और खुड़सोड़ी के बीच नाले के ऊपर बने पुल का है। जहां दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आपसी भिड़ंत में 02 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में थाना लालबर्रा ग्राम बड़ी पनबिहरी निवासी 18 वर्षीय रोहित पिता दामोदर पटेल और छोटी पनबिहरी निवासी 18 वर्षीय सचिन पिता राकेश गौतम के नाम का समावेश है। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
ठोस मारकर फरार हुआ अज्ञात मोटरसाइकिल चालक
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालबर्रा ग्राम पनबिहरी निवासी रोहित टाइल्स लगाने के काम में मजदूरी करने जाता है।जो छोटी पनबिहरी निवासी अपने साथी सचिन गौतम के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर लालबर्रा से जाम जा रहा था। जैसे ही मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवक कन्हारटोला और खुड़सोड़ी के बीच नाले के ऊपर बने पुल पर पहुंचे वैसे ही सामने से आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें पुल के ऊपर ठोस मार दी और फरार हो गया। उधर अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोस से मोटरसाइकिल में सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उनका उपचार जारी है।
लेंड़ेझरी के पास दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो घायल
सड़क दुर्घटना का चौथा मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लेंड़ेझरी का है। जहां दो मोटरसाइकिल के बीच हुई आपसी भिड़ंत में मोटरसाइकिल में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक का प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर उपचार के लिए निजी अस्पताल रिफर किया गया है। तो वहीं दूसरे घायल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।घायलों में थाना वारासिवनी ग्राम कायदी वार्ड नंबर 7 राम गली निवासी 60 वर्षीय अनूपचंद पिता हीरालाल बसेने और थाना लालबर्रा ग्राम निलजी कोसनटोला निवासी 17 वर्षीय हरशुल पिता घनश्याम टेकाम के नाम का समावेश है। जिसमें से अनूप बसेने की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल चिकिस्को ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से रिफ़र कर दिया, तो वहीं हरशुल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
अनूप ससुराल, तो दादी के गांव जा रहा था हरशुल
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना लालबर्रा ग्राम निलजी कोसमटोला निवासी 17 वर्षीय हरशुल टेकाम बिरसोला में पढ़ाई करता है। जो मोटर साइकिल में सवार होकर अपनी दादी के गांव माझापुर जा रहा था। जबकि ग्राम कायदी राम गली वार्ड नंबर 7 निवासी अनुपचन्द बसेने खेती-बाड़ी का काम करते हैं जो अपने ससुराल मुरझड़ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि दोनों जैसे ही लेड़ेझरी के पास पहुंचे वैसे ही दोनों की मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अनूपचंद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल से रिफर कर दिया गया है तो वही हरशुल टेकाम का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
पानी के टब में डूबने से डेढ़ वर्षीय बालिका मूर्छित
हादसे का पांचवा मामला वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भांडी का है जहां पानी से भरे टब में डूबने से एक डेढ़ वर्षीय बालिका मूर्छित हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बालिका के परिजनों के अनुरोध पर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे रिफ़र किया गया है। हादसे का शिकार हुई बालिका का नाम थाना वारासिवनी ग्राम भांडी निवासी डेढ़ वर्षिय रुचि पिता अंकित पटले बताया गया है। जिनके परिजनों ने उसे नगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है
खेलते खेलते टब में गिरी थी रुचि
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भांडी निवासी अंकित पटेल किसान है।जो मशीन से धान काटने का काम भी करते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह अंकित किसी के खेत में धान काटने के लिए मशीन लेकर गए थे ।जबकि उनकी पत्नी रितु और दोनों बच्चे घर पर थे। जानकारी के अनुसार पत्नी रितु घर में कपड़े धो रही थी जबकि दोनों बच्चे खेल रहे थे। इसी दरमियान रितु कपड़े सुखाने के लिए बाहर गई तभी खेलते खेलते उसकी ढेड़ वर्षीय बालिका रुचि पटले पानी से भरे टब में गिर गई और गिरकर बेहोश हो गई। उधर मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के निवेदन पर उसे जिला अस्पताल से रिफर किया गया है। जहां उनके परिजनों ने बेहतर उपचार के लिए उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है