इस साल की शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘जवान’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो ही गई। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है। फिल्म से जैसी उम्मीद की जा रही थी, उससे भी ज्यादा की कमाई ओपनिंग डे पर ‘जवान’ ने की है। ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शाहरुख की ‘जवान’ ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के पहले एडवांस बुकिंग में भी जमकर कमाई की थी। फिल्म को लेकर लोगों के क्रेज को देखते हुए थिएटर्स में सुबह 6 बजे और रात 2.30 बजे के शोज भी रखे गए थे।