टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने मैदान पर नमाज अदा की थी। जिससे पाक के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस (Waqar Younis) ने सबसे अच्छा लम्हा बताया था। उनकी इस बयान पर काफी किरकिरी हो रही है। अब वकार ने अपने बयान पर खेद जताया है। कहा कि आवेश में आकर बोल दिया। वह इसके लिए मांफी मांगते हैं। पाकिस्तान के पूर्व फास्ट बॉलर ने एक न्यूज चैनल पर डीबेट के दौरान यह बात कहीं थी। उनके बयान की कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है। वकार का बयान पाक के गृहमंत्री शेख राशिद के बयान के बाद आया । उन्होंने पाकिस्तान की जीत को इस्लाम की जीत बताया था।
वकार ने ट्वीट कर मांगी माफी
वकार यूनिस ने ट्वीट कर लिखा कि मैंने कुछ ऐसा कह दिया जो मेरा मतलब नहीं था। जिससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। मैं इसके लिए माफी चाहता हूं, यह बिल्कुल भी इरादा नहीं था। खेल जाति, रंग या धर्म की परवाह किए बिना लोगों को एकजुट करता है।
हरभजन और आमिर भी भिड़े
इधर ट्विटर पर हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर भिड़ गए। दरअसल आमिर ने 2006 के फैसलाबाद टेस्ट का हरभजन का एक वीडिया पोस्ट किया। जिसमें शाहिद अफरीदी ने भज्जी की लगातार चार गेंदों पर छक्के जड़े थे। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आमिर ने लिखा कि मैं बिजी था हरभजन, आपकी गेंदबाजी देख रहा था। जब टेस्ट में लाला ने आपको चार गेंदों पर चार छक्के मारे थे, लेकिन क्रिकेट है, लग सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में? थोड़ा ज्यादा हो गया था। इस पर हरभजन ने जवाब दिया, ‘लार्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था।’ कितना लिया किसने दिया। टेस्ट क्रिकेट है नो बाल कैसे हो सकता है। इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आपको और आपके अन्य समर्थकों पर शर्म आती है। बता दें मोहम्मद आमिर ने सलमान बट के कहने पर नो बॉल फेंकी थी। इसकी पुष्टि होने पर आमिर को पांच साल का प्रतिबंध लगा था। उन्होंने 2016 संस्यास ले लिया।










































