हिरण को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से मोटरसाइकिल में सवार दो लोग घायल हो गए यह घटना 7 अप्रैल की शाम वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम केरा भांडी से आलेझरी जंगल मार्ग में हुई। दोनों घायल युवक ग्राम कायदी निवासी है। जिनमे।अत्यधिक चोट लगने से घायल युवक दिनेश पिता पूरनलाल तोबडे 28 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया अन्य घायल संतोष पिता भीवालाल नेवारे 36 वर्ष का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया जिसे मामूली चोटें आई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वारासिवनी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कायदी निवासी दिनेश तोबडे और संतोष नेवारे दोनों खेती मजदूरी करते हैं। 7 अप्रैल को दिनेश तोबड़े और संतोष नेवारे मोटरसाइकिल में अपने ग्राम कायदी से भांडी पिपरिया अपने काम से गए थे और शाम कोभांडी पिपरिया से अपना काम निपटाने के बाद दोनों मोटरसाइकिल में अपने घर कायदी आने निकले थे। मोटरसाइकिल दिनेश चला रहा था तभी केरा भांडी से आलेझरी जंगल रास्ते से आते समय अचानक मोटरसाइकिल के सामने हिरण का झुंड आ जाने से दिनेश तोबड़े ने मोटरसाइकिल का ब्रेक जोर से मारा। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और दोनों युवक मोटरसाइकिल सहित गिरने से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मोके पर पहुची 108 एम्बुलेंस से दोनों घायल को जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया जहां अत्यधिक चोट लगने से घायल दिनेश तोबड़े को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।संतोष नेवारे को मामूली चोट आने से उसे उपचार करने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।