शुक्रवार 1 जुलाई को संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में किरनापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत हिर्री में मतगणना के दौरान मचे बवाल और ग्रामीणों द्वारा नारेबाजी कर किए गए धरना प्रदर्शन में पुलिस ने गांव के सरपंच सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर ,शासकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि बताया जा रहा है कि किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हिर्री के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला भवन हिर्री में मतगणना के दौरान रात करीब 10 :40 बजे मतदान केन्द्र क्रमांक 183 शासकीय स्कूल भवन हिर्री में मतगणना के दौरान सरपंच प्रत्याशी सरिता नागेश्वर व उसके पति सुरेश नागेश्वर एवं पंकज नागेश्वर, लिलेन्द्र देशमुख, रवि पंचवारे, कमलेश, सतीश नागेश्वर, शंख पुष्प पंचवारे, नितिन टीकेश्वर, रवि नागेश्वर, शैलू नागेश्वर, रामलाल पांचे, अविनाश नागेश्वर व अन्य 50 से 60 व्यक्ति सभी निवासी हिर्री ने एक राय होकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाकर मारपीट कर शासकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाया गया।
जहा आरक्षक जितेन्द्र शरणागत थाना किरनापुर में इन आरोपियों के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। जिनके खिलाफ पुलिस ने पुलिस ने धारा 294, 353, 332, 336, 186, 247, 148, 249 भा.द.वि, धारा 3 सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत मामला कायम कर जांच में लिया है।