हीरो ने लॉन्च की XPulse 200T 4V:शानदार स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट जैसे कई फीचर

0

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक एक्सप्लस (XPulse) 200T 4V लॉन्च की है। हीरो एक्सप्लस 200T को शानदार स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,25,726 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) से शुरू होती है। बता दें कि इस बाइक ने एक्सप्लस 200 2V को रिप्लेस किया है।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट
इस बाइक में LED हेडलाइट के ऊपर एक छोटी फ्लाई स्क्रीन और बॉडी कलर पेंटेड हेड केसिंग दी गई है। बाइक के अलॉय डिजाइन, स्कूप्ड सीट और साइड पैनल को बरकरार रखा गया है। एक्सप्लस 200T 4V में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट सिस्टम के अलावा USB चार्जर, गियर इंडिकेटर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिलेगी।

इंजन और परफॉर्मेंस
नए XPulse 200T 4V में 200cc का 4 वॉल्व ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। यह 19.1PS की अधिकतम पावर और 17.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें 276mm फ्रंट और 220mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इस बाइक में 17 इंच के कास्ट-अलॉय रिम्स, स्कूप्ड सीट और साइड पैनल दिए गए हैं।

मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन
कंपनी इसे तीन नए कलर ऑप्शन- स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड में लेकर आई है। इसमें नियो-रेट्रो स्टाइलिंग और बोल्ड ग्राफिक्स के साथ, सर्कुलर फुल-LED हैडलैंप्स और LED पोजीशन लैंप्स दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here