हुजूर में सोमवार से होगी अवैध कॉलोनियों को जमींदोज करने की कार्रवाई, रायसेन और विदिशा रोड कॉलोनियां पर पहले गिरेगी गाज

0

भोपाल जिले के हुजूर तहसील में सामने आई 400 से अधिक अवैध कॉलोनियों को जमींदोज करने की कार्रवाई सोमवार से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में रायसेन और विदिशा रोड क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई होगी। कृषि भूमि पर सड़क, बाउंड्रीवाल और छोटे छोटे प्लॉटों पर तारफेंसिंग और सीमेंट के पिलर खड़े कर की गई दीवारों को जेसीबी से तोड़ा जाएगा तथा ट्रेक्टर से बखरनी कर जमीन को वापस कृषि भूमि में तब्दील किया जाएगा। यह कार्रवाई पहले चरण में एफआईआर दर्ज कराने के लिए चिन्हित की गई 244 अवैध कॉलोनियों पर ही होगी, क्योंकि इन अवैध कॉलोनियों के संचालकों को नोटिस थमाए जा चुके हैं।244 अवैध कॉलोनियों के संचालकों को थमाए गए हैं नोटिस, सुनवाई 18 को भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि पर कटी करीब 500 में से हुजूर क्षेत्र की 400 से अधिक अवैध कॉलोनियां हैं। पहले चरण में हुजूर क्षेत्र की 244 कॉलोनियों के संचालकों को नोटिस थमा दिए गए हैं। उन्हें पहले 15 मार्च को सुनवाई के लिए बुलाया गया था, लेकिन कलेक्टर ने सुनवाई के अधिकार एसडीएम को दे दिए हैं। इसके चलते सुनवाई की तारीख को गुरूवार 18 मार्च कर दिया गया है। सभी अवैध कॉलोनियों को काटने वाले संचालकों को हुजूर तहसील कार्यालय में होने वाली सुनवाई में मौजूद रहना होगा। इस सुनवाई में कृषि भूमि पर बिना अनुमति अवैध कॉलोनी क्यों काटी गई, उसके संबंध में भूमि संचालक से जवाब मांगा जाएगा। यही नहीं किसानों से अपनी भूमि पर प्लॉटिंग करने में सहयोग करने वाले व्यक्तियों, बिल्डरों या कॉलोनाईजर्स की जानकारी व एग्रीमेंट की कापी मांगी जाएगी। इधर सूत्र बताते हैं कि सुनवाई के बाद ही तय होगा कि कितनी अवैध कॉलोनियों पर एफआईआर दर्ज होगी।

किसान बताएंगे बिल्डर और डेवलपर से अनुबंध की कॉपी तो मिल सकती है राहतइधर अधिकारियों का कहना है कि कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी निर्माण अकेले किसान द्वारा नहीं की गई है। इन अवैध कॉलोनियों के निर्माण में बिल्डर और डेवलपर्स की मुख्य भूमिका है। यदि किसान बिल्डर और डेवलपर से अनुबंध की कापी सुनवाई के दौरान पेश करेंगे तो उन्हें राहत मिल सकती है। सूत्रों की माने तो अनुबंध की कापी पेश करने से वे अकेले ही दोषी नहीं कहलाएंगे। उनका हिस्सेदार भी अवैध कॉलोनी निर्माण का दोषी कहलाएगा।

बोले अधिकारी244 अवैध कॉलोनियों के संचालकों को नोटिस पहुंचा दिए गए हैं। उन्हें 18 मार्च गुरूवार को दस्तावेजी प्रमाण के साथ हुजूर तहसील कार्यालय में अवैध कालोनी निर्माण के संबंध में जवाब देने के लिए उपस्थित होना पड़ेगा। सुनवाई के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इधर सोमवार से हुजूर क्षेत्र के गांवों में बनी अवैध कॉलोनियों को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here