हुडा के पदर्पण के बाद ही टीम इंडिया ने जीते सबसे ज्यादा मैच

0

भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में जीत के साथ ही टीम के युवा बल्लेबाज दीपक हुडा के नाम एक अहम बना है। हुडा के टीम में आने के बाद से ही भारतीय टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं इनमें 7 वनडे और 9 टी20 सहित कुल 16 मैच हैं। हुडा ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
किसी खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही टीम ने इतने ज्यादा मुकाबले नहीं जीते हैं।
हुडा ने इस मामले में रोमानिया के सात्विक नादिगोटला का रिकॉर्ड तोड़ा। सात्विक के नाम डेब्यू के बाद लगातार 15 मैच जीतने का रिकॉर्ड है। इन दोनों के अलावा रोमानिया के ही शांतनु वशिष्ठ और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर के डेब्यू के बाद से ही टीम ने लगातार 13-13 मैच जीते थे। हुडा का पदार्पण के बाद से प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। उन्हें जिस भी नंबर पर भेजा गया। उन्होंने रन बनाये। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में हुडा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए एक विकेट लेने के अलावा 25 रन भी बनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here