लालबर्रा नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक ३ हॉस्पिटल कालोनी में मौजूद नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से गंदगी बजबजा रही है।जिससे वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा साफ-सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वार्ड की दो-तीन नालियां खुली पड़ी है जिसमें गंदगी का आलम बना हुआ है वहीं सड़क के एक ओर नाली मौजूद है तो दूसरी ओर नाली ही नहीं है जिसकी वजह से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है तथा लंबे समय से सफाई के अभाव में कुछ स्थानों पर झाडिय़ां उग गई है।