होटल में इंदौर का युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला

0

स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के महू रोड स्थित सप्त सरोवर होटल के रूम नंबर 116 में ठहरा 35 वर्षीय गणेश कदम पुत्र उत्तमराव कदम निवासी द्वारकापुरी इंदौर फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी के अनुसार गणेश वाहन चमकाने वाले केमिकल आदि की मार्केटिंग करता था।

लाज मैनेजर ने पुलिस को बताया कि गणेश तथा उसका साथी 40 वर्षीय जितेंद्र शर्मा निवासी ग्राम सोयतकला जिला उज्जैन बाइक के पाटर्स विक्रय के लिए 27 अक्टूबर से ठहरे थे।

छह व सात नवंबर की दरमियानी रात करीब सवा बारह बजे जब वे लाज का भ्रमण कर रहे थे, तब उन्होंने खिड़की से गणेश को पंखे से बंधी रस्सी के फंदे पर लटका देखा। शोर मचाने पर जितेंद्र ने जाकर दरवाजा खोला। इसके बाद गणेश को फंदे से उतारा। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया गया है। उसके फांसी के फंदे पर लटकने का कारण पता नहीं चला है, जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here