पंजाब के होशियारपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां अज्ञात लोगों ने 20 से अधिक गोवंश को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वह जांच शुरू कर दी है। भावी मुख्यमंत्री भगवंत मामले ने मामले की निदा की। उन्होंने सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रदेश का माहौल बिगड़ने नहीं देंगे।
हिंदू संगठनों में रोष
बता दें कि अज्ञात हत्यारों ने फोकल प्वाइंट इलाके में हाईवे से 500 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के पास वारदात को अंजाम दिया। लोग शनिवार सुबह जब घटनास्थल से गुजरे, तो उन्होंने शवों को देखा। वह पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता व इलाके के लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। वह हाईवे जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की
हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग की। बीजेपी नेताओं ने कहा कि इस घटना से हिंदू समाज आहत हुआ है। हत्यारों को अरेस्ट कर मौत की सजा दी जाए। पुलिस अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जांच के लिए कमेटी गठित
राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने टांडा में गोवंशियों की हत्या का सख्त संज्ञान लिया है। आयोग ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जिन्हें 7 दिनों के अंगर पूरे केस की विस्तृत रिपोर्ट देनी होगी। शर्मा ने इस मामले में डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी व डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग से जानकारी ली। उन्हें जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।