१२वी मे गौरी बिसेन, १०वी मे समर्थ नेमा टॉपर

0

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा लंबे इंतजार के बाद कक्षा बारहवी एवं दसवी के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए । केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के विज्ञान संकाय के दो विद्यार्थी गौरी बिसेन एवं रिशांक तुरकर ने बाजी मारी और जिले में प्रथम और द्वितीय स्थान अर्जित किया। कक्षा दसवीं में समर्थ नेमा 96 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रहे।सत्र 2021-22 में केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में कक्षा बारहवीं में विज्ञान संकाय में कुल 43 विद्यार्थी एवं वाणिज्य संकाय में कुल 40 विद्यार्थी  परीक्षा में शामिल हुए । जिनमें से शत प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय में कक्षा बारहवीं में गौरी बिसेन ने  95.8 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान , रिशांक तुरकर ने 95 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, अंश अमूले ने 93 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान ,प्रियांशी ठाकरे ने 89.8 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान और विनायक जायसवाल 89.2 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में भूमिका राजपूत 91 प्रतिशत के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीयूष चिमनानी ने 89.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, प्रांजल राहतगांवकर ने 88.4 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान, प्रांजल बत्रा ने 87.2 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान, निधि मंगलानी 86.2  प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। बालाघाट जिले में तमाम सीबीएसई विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय द्वारा बारहवीं का शत प्रतिशत  परीक्षा परिणाम प्रदान किया गया। इस बात की प्रसन्नता विद्यालय के प्राचार्य पी के जैन एवं सभी शिक्षकों के चेहरे पर दिखी। सभी ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कक्षा दसवीं में 3 विद्यार्थियों को पूरक आई
कक्षा दसवीं में केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में कुल 102 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए ,जिसमें 99 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। 3 विद्यार्थियों को पूरक आई। दसवीं का परीक्षा परिणाम 97.05 प्रतिशत रहा। समर्थ नेमा ने 96 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, कोपल पालेवार ने 94 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, अमयपुरी गोस्वामी ने 93.8  प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान, तुषार चौधरी ने 93.6 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान और आयुष कोरी ने 93 प्रतिशत के साथ पांचवा स्थान अर्जित किया। 102 छात्रों में से 12 छात्रों ने 90 के ऊपर प्रतिशत प्राप्त किए। जहां इस परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन कर टॉप फाइव की सूची में आने वाले विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मां-बाप, स्कूल टीचर व अन्य सहयोगियों को देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाने की बात कही है।
12वीं में इन विद्यार्थियों ने किया जिले में टॉप,
टॉप फाइव में बनाई जगह
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणामों में जिले का रिजल्ट सम्मानजनक रहा। जिसमें ज्यादातर विद्यार्थी पास हुए हैं तो वहीं 6 से अधिक विद्यार्थियों ने टॉप फाइव में अपनी जगह बनाई है। केंद्रीय विद्यालय भरवेली से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय भरवेली की छात्रा कु गौरी बिसेन ने साइंस विषय में 95.8 प्रतिशत प्रतिशत अंक लेकर पूरे जिले में टॉप किया है। तो वहीं केंद्रीय विद्यालय के ही छात्र रिशांक तुरकर साइंस विषय में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरे स्थान पर रहे हैं। इनके अलावा साइंस में जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी की छात्रा प्रियांशी हरिनखेडे ने 94.60 प्रतिशत  अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, तो वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय वारासिवनी से ही  94.20 प्रतिशत अंक के साथ निशा बेहराम ने साइंस विषय में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा 93.8 अंक के साथ आंचल कसार और ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल की छात्रा वाणी गोलछा ने जिले में पांचवा स्थान प्राप्त कर, टॉप 05 में अपनी जगह बनाई है ।इनके अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र रूद्र रूपम नायक, शीतल सैयाम और काजोल काशीपुरी ने 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर छठवां स्थान प्राप्त किया है इसके अलावा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी टॉप टेन की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
कोविड काल के चलते दो टर्म में आयोजित की गई थी परीक्षा
बताया जा रहा है की प्रतिवर्ष एक टर्म में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाता है।लेकिन  कोविड काल के चलते इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में सीबीएसई परीक्षा का आयोजन किया था. फर्स्ट टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थी, वहीं सेकेंड टर्म बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस साल अप्रैल-जून महीने में किया गया था.जहा यह परीक्षा 27 अप्रैल से 13 जून तक आयोजित की गई थी। वही कोविड काल के चलते प्रेक्टिक्ल एग्जाम भी दो टर्म में नवंबर-दिसंबर और अप्रैल जून के मध्य ली गई थी।
शिक्षा के क्षेत्र में काम करूंगी-गौरी बिसेन
परीक्षा परिणामों को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला टॉपर गौरी बिसेन ने बताया कि इस रिजल्ट से उन्हें बहुत खुशी मिल रही है।उनके 95.8 प्रतिशत अंक आएंगे,कभी सोचा नहीं था कि जिले में टॉप करूंगी। मैने पढ़ाई में काफी मेहनत की थी ,अपनी कमजोरी को पहचाना था, कभी कमजोरियों से दूर नहीं भागी। जिस विषय में कमजोर थी उसी विषय पर ज्यादा ध्यान दिया था। वही मानसिक तनाव होने पर संगीत सुना करती थी। क्योंकि परीक्षा में टेंशन लेने से परेशानी बढ़ सकती है। इसीलिए अपने आप को पूर्णता परीक्षा के लिए प्रिपेयर किया था। इस उपलब्धि का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को देना चाहूंगी वही आगे चलकर मै शिक्षा के क्षेत्र में काम करूंगी।
मैं नीट की तैयारी करूंगा-रिशांक तुरकर
वही परीक्षा परिणाम को लेकर की गई चर्चा के दौरान सेकंड टॉप रिशांक तुरकर ने बताया कि उन्हें 95 प्रतिशत अंक मिले हैं मैंने परीक्षा की तैयारी आम बच्चों की तरह की थी ।शिक्षकों ने जो टिप्स दी थी उसे फॉलो किया था ।मेरा पढ़ाई करने का कोई शेड्यूल नहीं था लेकिन मैं टापिक्स के हिसाब से पढ़ाई करता था ।परीक्षा परिणाम आने के बाद अब मैं नीट की तैयारी करूंगा।
एमबीबीएस की तैयारी करूंगी-आंचल कसार
वही टॉप फाइव में अपनी जगह बनाने वाली आंचल कसार ने बताया कि उनका रिजल्ट बहुत अच्छा आया है। उन्हें 93.8 प्रतिशत अंक मिले हैं उन्होंने बताया कि वे हमेशा टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करती थी। रोजाना 7 घंटे पढ़ाई करती थी, जो कठिन विषय थे उस पर ज्यादा ध्यान देती थी। इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता व स्कूली शिक्षकों को देते हुए आगे नीट की एग्जाम पास कर एमबीबीएस की तैयारी करने की इच्छा जताई है।
मुझे बेटी पर गर्व है-नीतू कसार
वही आंचल की माता श्रीमती नीतू कसार ने बताया कि उनकी बेटी ने जो सफलता हासिल की है उस पर उन्हें गर्व है उन्हें बहुत खुशी मिल रही हैं उन्होंने बताया कि आंचल बचपन से ही होशियार है। उसे जो सफलता मिली है वह उसी की मेहनत का फल है।
हमारे विद्यालय के सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए है-पंकज जैन
वही परीक्षा परिणामों को लेकर की गई चर्चा के दौरान केंद्रीय विद्यालय भरवेली के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने बताया कि आज सुबह ही सीबीएसई का रिजल्ट आया ,वही कक्षा दसवीं का रिजल्ट देर शाम को प्राप्त हुआ है। कोविड़ के बाद पहली बार ऑफलाइन एग्जाम हुई थी। केंद्रीय विद्यालय का इसमें सत प्रतिशत रिजल्ट आया है। उनके यहां साइंस में 43 तो कॉमर्स में 40 बच्चे थे। सभी बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जिले में जो प्रथम और द्वितीय टॉपर है गौरी बिसेन और रिशाँक तुरकर दोनो उन्हीं के विद्यालय के बच्चे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here