वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। कटंगी रोड़ स्थित विश्रामगृह में २३ अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले को लेकर व्यापारी परिवार एवं मुस्लिम समाज के संयुक्त तत्वाधान में सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक विभिन्न समाज के पदाधिकारी सदस्य की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम में ६ किलोमीटर दूर स्थित पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में मंगलवार की दोपहर करीब २.४५ बजे हुए आतंकी हमले के विषय पर चर्चा की गई। जहां सभी के द्वारा इस प्रकार घाटी में मौजूद करीब ४० पर्यटन के समूह पर अंधाधुंध गोली चला कर घटना में २७ लोगों को मौत के घाट उतारने कई लोगों को घायल करने की घटना की निंदा की गई। जहां उपस्थित सर्व समाज के लोगों के द्वारा अपने अपने विभिन्न प्रकार के सुझाव रखे गए । जिसको लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा के उपरांत २५ अप्रैल को जम्मू कश्मीर में दहशत फैलने पहलगाम की घाटी में धर्म पूछ कर हत्या करने के विरोध में पूर्णत: वारासिवनी बंद रखने के विषय पर विचार विमर्श कर पूर्णता बंद का निर्णय लिया गया। इसके बाद लगातार व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से २५ अप्रैल को वारासिवनी बंद का प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं लोगों से बंद को समर्थन देने की अपील की जा रही है। पद्मेश से चर्चा में मुस्लिम समाज के अध्यक्ष इकबाल खान ने बताया कि विश्रामगृह में पहलगाम में २७ लोगों की हत्या आतंकी हमले में की गई है मुस्लिम समाज इसकी कड़ी निंदा करता है। ऐसे हत्यारो को कड़ी सजा देने की सरकार से मांग करते है । व्यापारी एवं मुस्लिम समाज के द्वारा सभी समाज की बैठक रखकर शुक्रवार को शहर बंद कर लोगों से दुकान बंद करने की अपील करते हुए सभी दल व समाज से मांग करते है कि वह घटना के विरोध में सामने आए। इस दौरान जय स्तंभ चौक पर आम सभा रखी गई और उसके बाद ज्ञापन दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक विवेक पटेल ,पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल ,पूर्व विधायक ओमकार सिंह बिसेन, डॉ नीरज अरोरा, दीप चौहान ,अभिषेक सुराना ,कैलाश दुल्हानी सहित सर्व समाज के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।










































