लालबर्रा पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते हुए सिवनी मार्ग स्थित कंजई के वन विभाग के विश्राम गृह के समीप से १५ जून को पाथरवाड़ा बालाघाट निवासी अनिलकुमार अंबिलकर को १५ जून को गिरफ्तार किया जिसके पास से करीब ३७,०८० रूपये की अंग्रेजी शराब एवं एक कार जप्त की गई है एवं १६ जून को आरोपी अनिलकुमार अंबिलकर को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों से किसी व्यक्ति के द्वारा कंजई के जंगलों में अवैध शराब बिक्री के लिये शराब की तस्करी की जा रही थी जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था और इसी के चलते १५ जून को लालबर्रा पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। लालबर्रा पुलिस को १५ जून को मूखबिर से सूचना मिली थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अंग्रेजी शराब का परिवहन किया जा रहा है जिसके बाद थाना प्रभारी अमित भावसार के निर्देश पर टीम गठित कर सिवनी मार्ग के कंजई स्थित वन विभाग के विश्राम गृह के समीप पुलिसकर्मियों ने दबिश कार्यवाही करते हुए पाथरवाड़ा थाना बालाघाट निवासी ४५ वर्षीय अनिलकुमार अंबिलकर को कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया जिसे थाना लाकर पुछताछ की गई जिसने पुलिस को बताया कि अपने साथी निशार बंगलोरे के लिए कमीशन पर काम करना स्वीकार किया गया है। पुलिस से अनिलकुमार अंबिलकर के पास से दो कार्टून बम्बे विस्की (१८० एमएल) १०० पाव, एक कार्टून गोवा विस्की १८० एमएल) ५० पाव, बीपी विस्की (१८० एमएल) ४८ पाव, बीपी विस्की (७५० एमएल) २२ बोतल. कुल जुमला ५२ लीटर १४० मिली. अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसकी कीमत ३७,०८० रूपये आंकी गई है एवं इस अवैध शराब की तस्करी में उपयोग करने वाली टाटा इंडिगो विस्टा कार सीजी ०४ एके २५२९ को भी जप्त की गई है जिसकी कीमत करीब २ लाख रूपये है इस तरह लालबर्रा पुलिस ने कुल २,३७,०८० रूपये की विधिवत जप्ती की कार्यवाही की है। पुलिस ने आरोपी अनिलकुमार पिता स्व. दीनदयाल अंबिलकर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत धारा ३४ (२) के तहत मामला पंजीबध्द कर १६ जून को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।
दूरभाष पर चर्चा में थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंजई स्थित वन विभाग के विश्रामगृह के समीप किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है जिसके बाद १५ जून को उक्त स्थान पर दबिश देकर पाथरवाड़ा बालाघाट निवासी अनिलकुमार अंबिलकर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से ३७,०८० रूपये की अंग्रेजी शराब बरामद कर एक कार भी जप्त की गई है जिससे शराब परिवहन कर रहा था। आरोपी अनिलकुमार अंबिलकर के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिकारी की धारा ३४ (२) के तहत मामला पंजीबध्द कर १६ जून को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है।