३ माह के नवजात शिशु की मौत

0

लालबर्रा (पदमेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली के वार्ड क्रमांक १५ निवासी दीपचंद खैरवार के पुत्र, तीन माह के मासूम नवजात शिशु वासु खैरवार की २५ सितंबर की रात्रि १२ बजे मृत्यु होने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार २५ व २६ सितंबर की दर्मियानी रात्रि में अचानक मासूम शिशु की तबियत बिगडऩे पर परिजनों के द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ऋत्विक पटेल के द्वारा जांच कर मृत घोषित कर दिया गया जिसके पश्चात २६ सितंबर को प्रात: मृत शिशु के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पद्मेश से चर्चा में ग्राम पंचायत अमोली प्रधान बालकरण पंचेश्वर ने बताया कि शनिवार को प्रात: ६ बजे उन्हें जानकारी मिली कि उनका तीन माह का भांजा की रात्रि में मृत्यु हो चुकी है जिसके संबंध में उनके द्वारा जानकारी लेने पर परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृत होने से पहले उसके नाक व मुंह से सफेद झाग निकल रही थी जिसकी वजह से मामला पेचिदा होने के कारण पुलिस को सूचना दी गई एवं पोस्टमार्टम कार्यवाही की गई। श्री पंचेश्वर ने बताया कि दीपचंद खैरवार का मिट्टी का कच्चा मकान है इसलिये यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद छिपकली ने काट लिया होगा। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ऋत्विक पटेल ने बताया कि रात्रि में लगभग १२ बजे तीन माह के शिशु को मृत अवस्था में लाया गया था जिसके शव का उनके द्वारा पोस्टमार्टम किया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here