वार्ड नं.४ स्थित पुटपर्थी श्री सांई बाबा का साप्ताहिक जन्मोत्सव १७ नवंबर से प्रारंभ होकर समापन २३ नवंबर की देर शाम किया गया। इस दौरान विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम समापन अवसर पर किये गये। गौरतलब है कि वार्ड नं.४ स्थित इस मंदिर में प्रतिवर्ष सत्य सांई बाबा के भक्त एक सप्ताह तक अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रात:काल से ही करते है। वही समापन अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन देर रात्री तक होता है साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा जाता है। जो इस वर्ष भी आहूत किया गया। २३ नवंबर की प्रात: मंदिर में ओम कारण, सुप्रभातम ज्योतिध्यान,नगर संग किर्तन एवं आरती एवं दीप नारायण सेवा संध्या काल प्रारंभ हुई जिसमें वेद पाठ, भजन, बाल विकास के बच्चों का कार्यक्रम एवं समिति के संयोजक का उद्बोधन के तत्पश्चात बाबा श्री की महा मंगल आरती व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सत्य सांई सेवा समिति के पदाधिकारी एमएल बघेले ने पद्मेश को जानकारी देते हुये बताया की १७ नवंबर से प्रारंभ हुये सांई सप्ताह का आज २३ नवंबर को समापन हो रहा है। सत्य सांई बाबा का यह ९७ वां जन्मोत्सव है जिसे भक्तों ने काफी हर्षोल्लास के साथ वार्ड नं.४ स्थित बाबा के मंदिर में मनाया है। आज समापन दिवस के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही बाल विकास के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुती दी है। इस कार्यक्रम में नगर के समस्त वार्डों के अलावा क्षेत्र के सांई भक्तों ने शिरकत कर इस कार्यक्रम में अपनी आस्था प्रकट करते हुये पूजा अर्चना की है।