दिवाली के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है। आज सेंसेक्स लाल निशान के साथ खुला है। भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बीएसई यूटिलिटीज इंडेक्स के साथ निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे, जो आज का टॉप गेनर है। वहीं बीएसई सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक टॉप लूजर है। BSE सेंसेक्स 372 अंकों या 0.57% गिरकर 64,888 अंकों पर खुला तो वहीं NSE निफ्टी-50 इंडेक्स 100 अंक या 0.52% गिरकर 19,426 अंकों पर पहुंच गएय़
आज 1,500 शेयरों में तेजी, 1,955 शेयरों में गिरावट आई और 160 शेयर में बिना किसी बदलाव के खुला। BSE की टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयरों की बात करें तो JSW Steel India Ltd, NTPC Ltd और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड सेंसेक्स के टॉप गेनर रहे हैं। वहीं इसी समय कोटक महिंद्रा बैंक , एशियन पेंट लिमिटेड और Bajaj Finance Ltd सेंसेक्स के टॉप लूजर रहे हैं।
व्यापक बाजारों में सूचकांकों ने उच्चतर कारोबार किया, बीएसई मिड-कैप इंडेक्स क्रमशः 0.30% और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.12% बढ़ा। शीर्ष मिड-कैप गेनर्स पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड हैं, जबकि शीर्ष स्मॉल-कैप गेनर्स एवरेस्ट कांटो सिलेंडर लिमिटेड और आईएफसीआई लिमिटेड हैं। 13 नंवबर , 2023, BSE-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 321.44 लाख करोड़ पर पहुंच गया। 246 स्टॉक्स 52-वीक हाई पर और 15 स्टॉक्स 52-वीक लो पर पहुंच गया है। आज इन पेनी स्टॉक्स में अपर सर्किट लगा।