1 दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ते ने काटा

0

नगर एवं अन्य क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल बालाघाट में किया गया। 3 सितंबर को बालाघाट नगर के अलावा आस-पास के गांव में कुत्ते से काटने घायल हुए 1 दर्जन से अधिक लोग जिला अस्पताल पहुंचे जिनका इलाज इस जिला अस्पताल में किया गया कुत्ते के काटने से घायलों में आशा पति राजेंद्र चौधरी 52 वर्ष ग्राम भरवेली ,यशवी पिता रामकिशोर बेलवंशी 5 वर्ष भरवेली, वंश पिता लेखराम टेंडेकर 12 वर्ष वार्ड नंबर 13 बूढ़ी बालाघाट, दिवित पिता दिलीप पटले4 वर्ष वार्ड नंबर एक बूढ़ी बालाघाट, बोधेश पिता रामचरण बिसेन 50 वर्ष ग्राम गोंगलई बालाघाट, श्रीमती लक्ष्मी पति तीरथ राज मेश्राम 40 वर्ष ग्राम गर्रा वारासिवनी, अक्षय पिता मूलचंद धुवारे 21 वर्ष वार्ड नंबर 33 बालाघाट, शिखा पिता दुर्गा प्रसाद टेम्भरे 17 वर्ष ग्राम पोडी लालबर्रा, राम पिता तेजराम उइके 24 वर्ष ग्राम मोहगांव, शैलेंद्र पिता सुरेश यादव 55 वर्ष वार्ड नंबर 19 बालाघाट, मुन्नी पति जीवनलाल बम्बूरे40 वर्ष, झाड़गव ,प्रियांशी पिता जीवनलाल 15 वर्ष ग्राम झाड़गाँव, उमेश पिता भरत लाल नगपुरे 31वर्ष खड़गाव, शिवशंकर पिता भाऊलाल धामडे 36 वर्ष ग्राम चिखला निवासी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here