1 नवंबर से जिलेभर में 25 प्रतिशत बसों का होगा संचालन

0

1 नवंबर से जिले भर में 25 प्रतिशत बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। यह फैसला बकायदा 30 अक्टूबर को बस ऑपरेटर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। इसके पूर्व जिलेभर में 10 से 15 फीसदी बसों का संचालन बीते कुछ दिनों पूर्व शुरू किया जा चुका है।

बस ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि कोरोनावायरस से 16 मार्च 2020 को शासन के आदेश अनुसार बसों का संचालन बंद कर दिया गया था।

उसके बाद लगभग 6 महीने तक बसों का संचालन नहीं किया गया अक्टूबर माह की शुरुआत में शासन के आदेश अनुसार जिलेभर में 10 प्रतिशत बसों का संचालन शुरू किया गया।

शुरुआत में बसों को सवारी तक नहीं मिली लेकिन धीरे-धीरे कोरोना कर लोगों में कम होता गया और सवारी मिलते गई।

आगामी दिनों में त्यौहार और लोगों की जरूरत को देखते थे बस आपरेटर एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि 1 नवंबर से जिलेभर में 25 फ़ीसदी बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

बाइट श्याम कौशल, सचिव बस ऑपरेटर एसोसिएशन

बाइट अरविंद पात्रे, निजी बस संचालक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here