ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन तहसील शाखा वारासिवनी के द्वारा शनिवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौप कर डीजल रेट में वृद्धि से ट्रांसपोर्टेशन में आर्थिक क्षति होने के संबंध में ट्रांसपोर्टेशन माल भाड़ा दर बढ़ाए जाने की मांग की गई है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि बालाघाट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन तहसील शाखा वारासिवनी के पदाधिकारी ने बताया कि वारासिवनी, खैरलांजी, लालबर्रा, रामपायली कटंगी और बालाघाट के मध्यम साधन वाले मालवाहक ट्रांसपोर्टर है। हमें लगातार डीजल इंजन के दर में वृद्धि होने की तुलना में ट्रांसपोर्टरों को माल भाड़ा पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है।