Northern Railway Local Trains: कोविड-19 के कारण भारतीय रेलवे के पहिये थम से गए थे। लेकिन अब यात्रियों के लिए धीरे-धीरें ट्रेनें शुरू की जा रही है। इस बीच उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने एक बड़ा निर्णय लिया है। एक मार्च (सोमवार) से तीन लोकल ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। सभी ट्रेनों एक्सप्रेस की तरह चलेंगी। गौरतलब है कि 22 फरवरी को 35 लोकल ट्रेनें की घोषणा की थी। सोमवार से चलने वाली तीनों ट्रेनों से दिल्ली, गाजियाबाद, अलगीढ़ सहित अन्य शहरों के पैसेंजरों को राहत मिलेगी। यात्रियों को स्टेशन पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
अलीगढ़-नई दिल्ली ईएमयू (04415/04414)
अलीगढ़-नई दिल्ली ईएमयू अलीगढ़ से सुबह 06.20 बजे चलेगी और सुबह 09.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से शाम 06.20 प्रस्थान कर रात में 09.10 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। मार्ग में यह महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकंदरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोड़ाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, चंदर नगर हॉल्ट, आनंद विहार, मंडावली चंदर विहार, तिलकब्रिज तथा शिवाजी ब्रिज स्टेशनों पर ठहरेगी।
हाथरस- पुरानी दिल्ली ईएमयू (04417/04418)
हाथरस-दिल्ली ईएमयू हाथरस से सुबह 06.10 बजे प्रस्थान कर 10.00 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में पुरानी दिल्ली से शाम 05.55 चलेगी और प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.20 बजे हाथरस पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव सासनी, मंडराक, दाऊदखान, अलीगढ़, महरावल, कुलवा, सोमना, डांवर, कमालपुर, खुर्जा, सिकंदरपुर, गंगरोल, चौला, वैर, दनकौर, अजायबपुर, बोड़ाकी, दादरी, मारीपत, गाजियाबाद, साहिबाबाद, विवेक विहार तथा शाहदरा स्टेशनों पर होगा।
मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू (04419/04420)
मथुरा-गाजियाबाद दैनिक ईएमयू मथुरा से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर 10.05 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। वापसी में गाजियाबाद से शाम 04.05 प्रस्थान कर देर शाम 08.40 बजे मथुरा पहुंचेगी। मार्ग में यह भूतेश्वर, वृंदावन रोड, अजई, छाता, कोशीकलां, होडल, बंचारी, सोलाका, रूंधी, पलवल, असावती, बल्लभगढ़, फरीदाबाद टाऊन, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला, हजरत निजामुद्दीन, तिलकब्रिज, शिवाजी ब्रिज, नई दिल्ली, सदर बाजार, पुरानी दिल्ली, शाहदरा, विवेक विहार और साहिबाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।