वर्तमान समय में भुगतान की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन का उपयोग बहुत अधिक किया जाता है लेकिन यह प्रक्रिया आए दिन लोगों के लिए परेशानी और ठगी का कारण भी बनती जा रही है।
ऐसा ही एक मामला मेडिकल दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने अज्ञात आरोपी पर, फोन पे खाते में 1 रुपिये डाल कर उसके खाते से 48 हजार 200 निकालने का आरोप लगाया है जिसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली थाने और साइबर क्राइम में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार शहर के प्रेमनगर में संचालित भवानी मेडिकल के संचालक को बीती रात मोबाइल नंबर 8099247557 से कॉल आई।
जिसमें दवाई की पेमेंट करने के लिए अकाउंट नंबर की डिटेल मांगी। इस पर मेडिकल संचालक ने चिखला निवासी अपने कर्मचारी लक्ष्मण बम्बुरे का नंबर दे दिया।
इस तरह ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह ने बिना देर किए मेडिकल कर्मचारी लक्ष्मण के मोबाईल पर काल किया और उसे दवाई के पैसे ट्रांसफर करने के लिए फोन पे नंबर मांग लिया।
उन्होने पहले मेडिकल कर्मचारी को विश्वास में लेने एक रूपया ट्रांसफर किया। और रकम चेक करने को कहा जिसके बाद अपनी बातों में उलझाकर उससे ओटीपी मांगते गया और पांच अलग अलग ट्रांजेक्शन में 48 हजार 200 रुपए उड़ा लिए। मेडिकल कर्मचारी को फोन काल कटते ही उसके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर होने के संदेश प्राप्त हुए।
जिसके बाद उसे यह अहसास हुआ कि वह भी आनलाईन ठगी का शिकार हो गया।
22 जुलाई की सुबह ठगी के शिकार लक्ष्मण बम्बुरे ने कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की और साइबर सेल में भी आवेदन दिया।
साइबर गिरोह के बदमाश ने अलग अलग नाम से खाते के पैसे उड़ाएं है। जिसकी शिकायत के बाद अब साइबर सेल की ओर से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया गया।