भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली स्टेशन के बीच देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 1 अप्रैल को होगी और इस एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी भी भोपाल पहुंचने वाले हैं। इस बीच पीएम मोदी शनिवार को संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन को दोपहर 3:20 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
आज जारी हो सकती है अधिसूचना
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत के बाद भोपाल से दिल्ली की बीच 708 किमी की दूरी सिर्फ 7.45 घंटे में तय हो सकेगी। इस ट्रेन के परिचालन के संबंध में आज अधिसूचना जारी हो सकती है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज, किराए और टाइम के बारे में स्थिति स्पष्ट हो सकती है। रिजर्वेशन भी यात्रियों को कब से मिलेंगे, यह भी स्थिति स्पष्ट होगी।