मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम की तारीख जल्द ही घोषित हो सकती है। एमपी बोर्ड के अध्यक्ष ने इसको लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें तय हो जाएगा कि किसी तारीख को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। माना जा रहा है कि रिजल्ट अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह में 25 से 30 तारीख के बीच घोषित हो सकता है। 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट एक साथ घोषित होंगे और इन्हें mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर देखा का सकेगा।










































