10वीं का रिजल्ट कैसे बना.. छात्र ऑनलाइन देख सकते हैं; फिर से परीक्षा देने के लिए 900 रुपए फीस लगेगी, नए छात्र शामिल नहीं हो सकते

0

MP बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के संबंध में छात्रों की शिकायतों को हल करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यदि किसी छात्र को अंकों के संबंध में कोई भी शिकायत है, तो वह एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपना रोल नंबर एवं आवेदन क्रमांक भरकर मूल अंक, कटौती उपरांत प्राप्त अंक और स्कूल औसत अंकों के बारे में जानकारी ले सकता है। MP बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया कि इसके साथ ही फिर से परीक्षा देने वाले छात्रों ( जिन्होंने पहले एग्जाम फीस नहीं भरा है) को 900 रुपए फीस भरना होगा।

यह गाइडलाइन

  • यदि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है अथवा जिनका परीक्षा परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया है, तो वह सितंबर 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा में संपूर्ण विषयों की परीक्षा में अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में निशुल्क सम्मिलित हो सकते हैं।
  • ऐसे परीक्षार्थी 1 सितंबर 2021 से 10 सितंबर 2021 के मध्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले MPONLINE पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अंतिम मान्य किया जाए।

यह बैठ सकेंगे परीक्षा में

ऐसे प्रकरण जिनमें केवल प्रवेश सूची में नाम दर्ज है, किंतु परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है एवं शुल्क भी जमा नहीं की गई है अथवा परीक्षा फॉर्म भरा गया है, किंतु शुल्क जमा नहीं किया है। परीक्षा निरस्त करने संबंधी आदेश जारी करने की तिथि के बाद प्राप्त हुए (हाईस्कूल के 14 मई 2021 तथा हाई सेकेंडरी के लिए 2 जून 2021 के बाद) ऐसे छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरवाकर शुल्क जमा करा कर भविष्य में होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

यह छात्र शामिल नहीं हो सकते

किसी भी दशा में मंडल के पोर्टल पर दर्ज संस्था के ऑनलाइन प्रवेश सूची से हटकर किसी भी छात्र के नवीन परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा सके।

परीक्षा देने के लिए 900 रुपए फीस लगेगी

ऐसे छात्र जिनका नाम ऑनलाइन सूची में दर्ज है, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए MPONLINE के माध्यम से 1 सितंबर से 10 सितंबर 2021 के मध्य परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। इसकी सामान्य परीक्षा फीस 900 जमा करना अनिवार्य है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम 14 जुलाई 2021 को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम के संबंध में समस्याओं के निराकरण के लिए मंडल की ईमेल आईडी mpbse@mp.nic.in पर पत्र भेजे जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here