बालाघाट/ 10 करोड़ से अधिक भ्रष्टाचार के मामले में फंसे अली दंपत्ति के न्यायिक अभिरक्षा से फरार होने के बाद उनके विदेश फरार होने की संभावना की जा रही है। जिन्हें बालाघाट पुलिस के अलावा जबलपुर लोकायुक्त द्वारा भी तलाश की जा रही है। किंतु 10 माह बीत जाने के बाद भी दोनों पति पत्नी पुलिस की पकड़ से दूर है ।
आपको बताये कि 10 करोड से अधिक के भ्रष्टाचार में फंसे सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बालाघाट सैयद शौकत अली और उनकी पत्नी श्रीमती नादिया अली अभियोग पत्र पेश करने के दौरान 22 जनवरी 2021 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष न्यायालय पेश हुए थे किंतु विद्वान अदालत द्वारा दोनों पति पत्नी की जमानत याचिका खारिज करने के बाद वे न्यायिक अभिरक्षा से फरार हो गए ।
सैयद शौकत अली बालाघाट में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बालाघाट में कार्यपालन यंत्री के पद पर रहते हुए वे मई 2015 में सेवानिवृत्त हुए थे। सैयद अली ने अपने कार्यकाल के दौरान वैध आय से अधिक अनुपात हीन संपत्ति अर्जित की थी। जिसकी शिकायत पर 15 दिसंबर 2014 को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बालाघाट में छापामार कार्रवाई की थी।










































