10 वी-12 वी विशेष परीक्षा,6 सितंबर से शुरू होंगी परीक्षा

0

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया था। जिस कारण 10वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया था। जो छात्र जनरल प्रमोशन के परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं थे। उनके लिए विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया है यज परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होने वाली है।

जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार कक्षा दसवी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होगी। जहां कक्षा दसवीं की परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगी तो वही कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 सितंबर से शुरू होकर 21 सितंबर तक चलेगी जहां कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं सुबहा 9बजे से 12 बजे तक विभिन्न केंद्रों में आयोजित कराई जाएंगी।

 जिसमे बालाघाट जिले के कुल 227 विधार्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे।  जिसमे कक्षा दसवीं के 79 असंतुष्ट विद्यार्थी पुनः कक्षा दसवीं की परीक्षा देंगे, तो वही कक्षा बारहवीं के 148 असंतुष्ट विद्यार्थी इस विशेष परीक्षा में शामिल होंगे लिस्ट मिलने के बाद परीक्षा विभाग द्वारा असंतुष्ट विद्यार्थियों की इस विशेष परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here