जिला बालाघाट अंतर्गत ग्राम सतोना तहसील खैरलांजी में प्राप्त शिकायत पर आकास्मिक निरीक्षण के दौरान खनिज अधिकारी सोहन सलामे द्वारा 19 फरवरी को वैनगंगा नदी के किनारे खनिज रेत का अवैध भंडारण मात्रा लगभग 100 ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया है। जिसमे नियमानुसार रेत निवर्तन की कार्यवाही की जा रही है।
आपको बता दें कि जिले की खैरलांजी सहित कई स्थानों में अवैध रेत खनन के बाद डम्प किए जाने की जानकारी लगातार खनिज विभाग को मिल रही थी। इस पर आकस्मिक निरीक्षण करते हुए खनिज विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को सतोना गांव का निरीक्षण किया नतीजा 100 ट्रैक्टर ट्राली रेत की कार्रवाई की गई।
लेकिन इस पूरी कार्रवाई के दौरान बड़ी विडंबना यही है कि खनिज विभाग को आगामी दिनों में यह रेत नीलाम करनी होगी।
इस दौरान देखने में यही आता है कि जिस भी व्यक्ति द्वारा रेत डम्प किया जाती है उसी के द्वारा नीलामी के दौरान रेत के दम को खरीदा जाता है जिससे उस व्यक्ति का बहुत अधिक नुकसान नहीं होता।