सिनेवर्स एकेडमी की कार्यशाला में अभिनेता रघुवीर यादव युवाओं को अभिनय का प्रशिक्षण दे रहे हैं। वे प्रदेश के ही जबलपुर के निवासी हैं। इन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से डिग्री प्राप्त की और फिर मुंगेरीलाल के सपने में मुंगेरीलाल की भूमिका निभाई थी। फिल्म लगान, मैसी साहब, वाटर, सलाम मुंबई और पंचायत वेब सीरीज आदि में भी इनका दमदार अभिनय रहा। इनका गाना, महंगाई डायन खाए जात है बहुत प्रसिद्ध हुआ।
ये प्रथम भारतीय अभिनेता हैं, जिन्हें सिल्वर पिकाक बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला। रघुवीर यादव ने थिएटर, फिल्मों, ओटीटी प्लेटफार्म समेत कई जगहों पर बेहतर किरदारों में काम किया है। इंदौर में नईदुनिया को दिए साक्षात्कार में उन्होंने ग्रामीण परिवेश से निकलकर फिल्मी जगत में अपनी पहचान बना
आगे के प्लान के बारे में बताते हुए रघुवीर ने बताया कि यात्री, हरिओम समेत उनकी कई फिल्में आने वाली हैं। कोई अभिनय सिखा नहीं सकता, बस रास्ता दिखा सकता है रघुवीर यादव बताते हैं कि किसी व्यक्ति को कोई कला सिखाई नहीं जा सकती, विशेषकर अभिनय तो सिखाया नहीं जा सकता।
बस रास्ता दिखाकर कला को निखारा जा सकता है। कलाकारों के लिए यही संदेश है कि किसी भी किरदार में जाने के लिए संगीत सबसे बेहतर रास्ता है। नए कलाकार अपनी खूबियों को पहचानें और दूसरे कलाकार को बारीकी से आब्जर्व करें। सीखते रहना एक जिम्मेदारी है।










































