11 माह के बच्चे को सांप ने काटा

0

बरसाती सीजन में सर्पदंश की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जहां समय पर उचित और पर्याप्त उपचार ना होने के चलते सर्पदंश से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.पिछले दिनों  सर्पदंश से हुई थी 3-4 मौत के बाद गुरुवार को  सर्पदंश से एक 11 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई.मामला ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रान नवेगाव का है.जहाँ  मूलत: मगददर्रा निवासी 11 माह के मासूम सुयंश पिता अरविंद शरणागत की सांप के काटने से मौत हो गई. जिसके शव का जिला अस्पताल मे पोस्टमार्टम कराकर,शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुयंश के पिता अरविंद शरणागत मूलत: मगददर्रा निवासी है जो पिछले कुछ महा से अपनी पत्नी नीलू और पुत्र सुयंश के साथ नवेगाव निवासी रमेश उइके के मकान मे किराए मे रहकर अनाज बेचने का काम करते थे. बीती रात खाना खाकर तीनो दीवान पलंग मे सोए थे  उस समय मासूम बालक  सुयंश बीच में सोया था जबकि उसके पिता अरविन्द और माता नीलू शरणागत बच्चे के आजू-बाजू सोए थे. इसी बीच रात्रि करीब 3 किसी अज्ञात सांप ने बच्चे के गाल पर काट लिया. इस पर बच्चा रोने लगा. जहाँ बच्चे की रोने की आवाज सुनकर माता-पिता जागे तो उन्होंने बिस्तर पर सांप लौटते हुए देखा. जिसे उन्होंने तुरंत मार दिया. वही बच्चे के गाल के पास सांप कटे का निशान होने पर वे बच्चे को रातों-रात उपचार के लिए जिला अस्पताल लेके में आए जहां अस्पताल मे भर्ती बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई.उधर मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अस्पताल चौकी पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई पूरी की.वही जाफौ 174 के तहत मर्ग कायम कर, शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए शव उनके परिजनों के सुपुर्द  किया गया है. वहीं अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा मामले की अग्रिम जांच के लिए डायरी संबंधित थाना पहुंचाई में गईं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here