जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जहां न सिर्फ संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है बल्कि कोरोना से रोजाना हो रही मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के इस विक्राल रूप को देखते हुए शासन प्रशासन द्वारा शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह 6 बजे तक 2 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया था जिसे और 10 दिनों के लिए बढ दिया गया है। लॉकडाउन को लेकर 10 अप्रैल की दोपहर मध्यप्रदेश शासन आपदा प्रबंधन
समिति की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के लगातार बढ़ते जा रहे ग्राफ को देखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है जहां बालाघाट जिले में 12 अप्रैल की रात्रि से 22 अप्रैल कि सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया है।
शनिवार को लाकडाउन जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील स्तर में व्यापक असर देखने को मिला ।बात अगर बालाघाट नगर की करे तो नगर में सुबह से ही सड़कें सूनी नजर आई वहीं लाकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने मोर्चा संभाले रखा इसी दौरान अनावश्यक सड़कों पर घूम रहे लोगों को रोक कर उनपर चालानी कार्यवाही की गई।
वही नागपुर हैदराबाद सिकंदराबाद सहित अन्य स्थानों से जिला वापस पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों को पिछले टोटल लॉकडाउन की तरह इस लॉकडाउन में भी पैदल सफर करना पड़ा। जहां कई मजदूर 70 से 80 किलोमीटर का पैदल सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंचे ।वहीं कई लोगों को बालाघाट नगर पहुंचने के बाद अपने घर जाने के लिए साधन नहीं मिला जिससे उन्हें अपने घर का सफर पैदल पूरा करना पड़ा।