12 वर्षीय बालक को पालतू कुत्ते ने काटा

0

बालाघाट/ कोतवाली क्षेत्र में आने वाले वार्ड नंबर 33 गायखुरी जागपुर घाट रोड पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पालतू कुत्ते ने एक 12 वर्षीय बालक को काट दिया। कोतवाली पुलिस ने इस बालक के पिता प्रधान आरक्षक खिलेश्वर राहंगडाले के द्वारा की गई रिपोर्ट पर पालतू कुत्ते की मालकिन फूला बाई बिरनवार के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान आरक्षक खिलेश्वर राहंगडाले नगर के वार्ड नंबर 33 गायखुरी जागपुर घाट रोड पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास अपने परिवार के साथ रहते हैं और वे पुलिस विभाग के वायरलेस ऑफिस में पदस्थ है। जिनके मोहल्ले में फूलाबाई बिरनवार के द्वारा एक कुत्ता पाला गया है। फूलो बाई बिरनवार अपने पालतू कुत्ते को लापरवाही पूर्वक खुला छोड़ देती है। जिससे कुत्ता आने जाने वालों पर भोकते रहता है और काटने को दौड़ते रहता है। सन 2022 में फूला बाई के इस पालतू कुत्ते के द्वारा खिलेश्वर राहंगडाले की बेटी रिया राहंगडाले के अलावा मोहल्ले के अन्य लोगों को काट दिया गया था ।खिलेश्वर राहंगडाले के द्वारा फूला बाई को काफी समझाया गया था। किंतु उसके द्वारा अपने कुत्ते को बांधकर नहीं रखा गया। 12 अक्टूबर की रात्रि 10:30 बजे प्रधान आरक्षक खिलेश्वर राहंगडाले का बेटा मिलन राहंगडाले 12 वर्ष दुर्गा पंडाल में भंडारे का प्रसाद लेने के लिए गया था। इस समय फूलाबाई बिरनवार द्वारा अपने पालतू कुत्ते को जानबूझकर आम रास्ते में खुला छोड़ दिया गया था। यह पालतू कुत्ते बालक मिलन राहंगडाले पर झड़ गया और उसके दाहिने और बाएं पैर की पिंडली में काट दिया। बालक मिलन के चिल्लाने पर दुर्गा पंडाल में खड़े लोग दौड़े और कुत्ते को भगाएं। इसके बाद प्रधान आरक्षक खिलेश्वर राहंगडाले कुत्ते के काटने से घायल अपने बेटे मिलन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इस बालक का इलाज किया गया। कोतवाली पुलिस ने प्रधान आरक्षक खिलेश्वर राहंगडाले द्वारा की गई रिपोर्ट पर पालतू कुत्ते की मालकिन फूलो बाई बिरनवार वार्ड नंबर 33 गायखुरी निवासी के विरुद्ध धारा 291 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here