बालाघाट (पदमेश न्यूज़)
सड़क, बिजली ,पानी और समर्थन मूल्य सहित वर्षों से लंबित अपनी विभिन मांगे पूरी न होने से जनपद सदस्य एकता संघ, प्रदेश सरकार से खासा नाराज है।जिन्होंने आवेदन, निवेदन और ज्ञापन पर भी किसी प्रकार की कोई सुनवाई न होने पर अपना आक्रोश जताते हुए ग्रामीण व किसानो से जुड़ी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर 11 नवंबर को चकाजाम आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है।जिन्होंने 11 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 2 तक गोंदिया रोड स्थित मिताली कॉलेज चौक कन्नड़गांव में जनपद सदस्यों व क्षेत्रीय किसानों के साथ मिलकर चकाजाम कर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है
इन मांगों को लेकर होंगा चकाजाम आंदोलन
ग्राम पेंडरई से लेकर ग्राम पंचायत कोहकाडिबर तक रोड़ जर्जर हो चुकी है कभी भी गम्भीर दुर्घटना घटित हो सकती है। देवरी कोहकाडीबर के लोगों को बस, ट्रेन पकड़ने व छात्र छात्राएं को नर्सिंग कॉलेज के लिए उसी रोड़ से आना जाना पड़ता है, इसलिए पीडब्ल्यूडी विभाग से ड्राम्भरीकरण का कार्य करवाया जावें।,पेंडरई गोंदिया रोड नाग मंदिर से लेकर ग्राम पंचायत बम्हनी तक पीडब्ल्यूडी विभाग से किसी भी मद से डाम्भरीकरण का कार्य रोड़ पर करवाया जायें। नवेगांव से गोगलई मंडी रोड़ व गोदिया रोड से गोंगलई पहुंच मार्ग भी काफी जर्जर है इसलिए पीडब्ल्यूडीविभाग से पुनः डाम्भरीकरण करवाया जावें।,हमें विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि निम्र ग्रामो कि विधुत लाईन को सालेटेका फिडर से जोड़ा जा रहा है, जिसका हम किसान लोग विरोध करते हैं, इसलिए ग्राम पंचायत चीचगांव, भमोड़ी, ग्राम पंचायत गोंगलईऔधोगिक एरिया होने के कारण इन ग्रामो कि विद्युत लाइन को यथावत लिंगा फीडर पर ही रखा जायें।,जिले के किसानों को रबी (धान) फसल के लिए कम से कम 18 से 20 घंटा विधुत लाईट दिया जावें। गोंदिया रोड फोर लेन में गई जिन किसानों कि भूमि, मुआवजा से वंचित, उन किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।, विधानसभा, लोकसभा चुनाव के समय किसानों से किया गया वादा को वादा खिलाफी ना कर, 3100 रूपए किसानों कि उपज धान का उचित दाम दिया जाए। मनरेगा से कृषि कार्य को जोड़ा जावें। और कार्य का मापदण्ड तय किया जावे ताकि टेक्सपेयी लोगों कि राशि का सदुपयोग हो। किसानों कि मजदूर समस्या दूर होगी और मजदूरो को रोजगार उपलब्ध होगा। इसके अलावा अन्य मांगे भी हैं जिसको लेकर जनपद सदस्यों, अन्य जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय किसानों के साथ 11 नवंबर को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर चकाजाम कर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई है
हम पहले किसान हैं। बाद में किसी पार्टी के समर्थक- महेश शरणागत
मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान जनपद सदस्य एवं भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री महेश शरणागत ने बताया कि हमारे द्वारा कई बार सड़को व किसानों की मांगों को लेकर आवेदन निवेदन ज्ञापन दिया गया है।न्यूज पेपर के माध्यम से भी हम किसानों ने अपनी समस्याओ को लेकर शासन प्रशासन को अवगत करायें है, पर हमारी मांगों का निराकरण आज दिनांक तक नहीं हुआ है।इसके पूर्व हमने जनपद सदस्य एकता संघ के बैनर तले सौपे गए ज्ञापन में प्रशासन को मांग पूरी करने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी थी।जो मोहलत समाप्त हो गई है। इसीलिए क्षेत्रीय किसानों ने मिलकर आंदोलन किए जाने का फैसला लिया है। जिसके तहत 11 नवंबर को, कान्हड़ गांव हाईवे पर उग्र आंदोलन करेंगे।जिसकी सम्पूर्ण जवाब देही शासन प्रशासन कि होगी।अपनी ही सरकार के खिलाफ चकाजाम आंदोलन करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वे पहले किसान है। बाद में किसी पार्टी की विचारधारा का समर्थन करते हैं। किसानों से जुड़ी समस्याएं हैं इसीलिए किसान होने के नाते अन्य किसानों को साथ लेकर चकाजाम आंदोलन किया जाएगा।