अमेरिका की एलिसन रिस्के 12 से 18 सितंबर तक यहां होने वाले चेन्नई ओपन डब्ल्यूटीए 250 टेनिस टूर्नामेंट में खेलेंगी। रिस्के के अलावा बेल्जियम की एलिस मर्टेंस, फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया और जर्मनी की तातजाना मारिया भी यहां खेलती नजर आयेंगी। मारिया दो बच्चों की मां है और इसके बाद भी इस खिलाड़ी ने पहली बार विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाकर सभी को हैरान कर दिया था। वह किसी ग्रैंडस्लैम प्रतियोगिता में 47 प्रयासों के बाद पहली बार अंतिम चार में पहुंची थीं।
डब्ल्यूटीए ने 21 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए सीधा प्रवेश दिया है। एकल ड्रॉ में इन खिलाड़ियों के अलावा एक विशेष राहत प्राप्त खिलाड़ी, वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाली चार खिलाड़ी और छह क्वालीफायर शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के
क्वालीफाइंग ड्रॉ में 24 खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें से 20 को सीधा प्रवेश दिया गया है जबकि चार को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। वहीं युगल में कुल 16 जोड़ियां भाग लेंगी।