अडाणी ग्रुप के स्टॉक्स में मंगलवार को जोरदार तेजी देखी जा रही है। 13 दिन बाद अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में तो 15% का उछाल देखा गया। सुबह 11.30 बजे ये 223.50 रुपए की तेजी के साथ 1,796.95 रुपए पर पहुंच गए। अडाणी पोर्ट भी 8% ऊपर है।
अडाणी ट्रांसमिशन और अडाणी विल्मर में करीब 5% की तेजी है। अडाणी ग्रीन 2% चढ़ा है। वहीं, अडाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी ACC, अंबुजा सीमेंट में करीब 3% की तेजी है। हालांकि, अडाणी टोटल गैस 5% नीचे और अडाणी पावर करीब 0.5% नीचे कारोबार कर रहे हैं।
पहले तेजी की वजह जानते हैं…
अडाणी ग्रुप के प्रमोटर्स ने सोमवार को 1.1 बिलियन डॉलर ( करीब 9 हजार करोड़ रुपए) के लोन का पेमेंट समय से 19 महीने पहले ही कर दिया था। इसका असर आज अ़डाणी ग्रुप के स्टॉक्स पर भी देखने को मिल रहा है। इसके अलावा बाजार के सेंटीमेंट भी अब अडाणी ग्रुप के शेयरों को लेकर इतने ज्यादा निगेटिव नहीं है।
आज के बड़े अपडेट्स…
- हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- मुझे लगता है कि ममता बनर्जी के अडाणी के साथ अच्छे संबंध हैं। वह न तो अडाणी के खिलाफ बोलती हैं और न ही PM के खिलाफ। हमने उन्हें बंगाल में ‘फाइटर’ कहा, लेकिन वह अब शांत हो गई हैं।
विपक्षी दलों की बैठक, संसद चलाने पर एक राय बनी थी
अडाणी ग्रुप को लेकर संसद में आज फिर हंगामा हुआ। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के नेताओं ने नारेबाजी की और अडाणी मामले पर चर्चा की मांग की। स्पीकर ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में आज एक जैसी विचारधारा वाली विपक्षी पार्टी के फ्लोर नेताओं की बैठक हुई। कांग्रेस के जयराम रमेश ने ट्वीट किया- ज्यादातर विपक्षी दलों ने आज से संसदीय कार्यवाही में भाग लेने का फैसला किया। हम PM से जुड़े अडाणी महाघोटाले के लिए JPC की अपनी मांग जारी रखेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, AAP और BRS ने संसदीय चर्चा में हिस्सा लेने से इनकार किया। नेताओं का कहना है कि जब तक JPC नहीं बनाई जाती, तब तक कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे।
क्या है कांग्रेस सहित दूसरे दलों की मांग
विपक्षी दलों की मांग है कि अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन की जांच संसदीय पैनल (JPC) या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से करवाई जाए। इसके लिए सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने देशभर में LIC और SBI के ऑफिस के बाहर की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार अडाणी पर संसद में बहस नहीं चाहती। सरकार डरी हुई है। मोदीजी पूरी कोशिश करेंगे कि अडाणी पर संसद में बहस नहीं हो। मैं 2-3 साल से यह मुद्दा उठा रहा हूं। अडाणी के पीछे कौन सी शक्ति है। यह सामने आना चाहिए। कांग्रेस के पास 15 विपक्षी पार्टियों का समर्थन हैं।