13 लाख की वाइन बॉटल भेजकर प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे को निक ने बनाया सुपर स्पेशल

0

प्रियंका चोपड़ा को उनके जन्मदिन पर भले ही कई महंगे उपहार मिले होंगे, लेकिन उनके पति निक जोनस के भेजे गए तोहफे को हरा पाना मुश्किल है। 39वें जन्मदिन पर प्रियंका को उनके पति ने रेड वाइन की एक महंगी बॉटल मिली। इस बॉटल की कीमत में इंडिया में 1BHK घर ख़रीदा जा सकता है।

1982 शेटो मुटेन रोथशील्ड बॉटल भेजी
निक ने अमेरिका से प्रियंका चोपड़ा को 1982 शेटो मुटेन रोथशील्ड बॉटल भेजी है। प्रियंका ने इस तोहफे की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। फोटो में एक मेज पर एक बड़ा शराब का गिलास भी दिखाया गया है, जिसे सफेद फूलों, मोमबत्तियों और छोटी टॉय वाइन बॉटल से सजाया गया है। प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘लव यू निक।

इसलिए बेशकीमती है निक का भेजा तोहफा
यह एक दुर्लभ वाइन है जो फ्रांस के बोर्डो के नार्थ वेस्ट में बनाई जाती है। 10,000 से 13,000 ब्रिटिश पाउंड में मिलने वाली इस वाइन की कीमत इंडियन करेंसी में लगभग 10-13 लाख रुपये है। इतना ही नहीं, शराब की बोतल आमतौर पर नीलामी में मिलती है और शायद ही रीटेल सेल में मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here