13 साल के उम्र में मिली अरबों की संपत्ति, कैसे बिजनेसमैन का बेटा लादेन बना आतंकी

0

ओसामा बिन लादेन एक बिजनेसमैन परिवार से था, लेकिन अमेरिका में हुए 9/11 हमले के बाद दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी बन गया। सऊदी अरब के अरबपति कंस्ट्रक्शन व्यापारी के घर जन्मा ओसामा पढ़ाई के दौरान धार्मिक कट्टरपंथियों के संपर्क में आ गया था। यहीं से आतंकवाद की ओर उसका झुकाव हुआ। 1988 में उसने अलकायदा की स्थापना की। 2 मई को 2011 अमेरिका ने खूंखार आतंकी को मार गिराया था। आज के स्पेशल स्टोरी में हम जानेंगे कैसे बिजनेसमैन का बेटा दुनिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी बना।

कारोबारी के घर हुआ जन्म

10 मार्च 1957 को ओसामा बिन लादेन का जन्म सऊदी अरब के कारोबारी मोहम्मद बिन लादेन के घर हुआ था। मोहम्मद साऊदी के किंग फैजल के करीबी थे। 1968 में पिता की मौत के बाद 13 साल की आयु में लादेन और उनके भाइयों को 19 अरब रुपये की प्रॉपर्टी विरासत में मिली थी।

शुरुआत पढ़ाई के बाद ओसामा ने जेद्दा के किंग अब्दुल्ल अजीज यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया। लादेन के पूर्व क्लासमेट के मुताबिक वो नाइटक्लब जाता और शराब पीता था। वो पढ़ाई पूरी कर फैमिली बिजनेस संभालने वाला था, लेकिन ज्यादा दिन तक पढ़ाई जारी नहीं रख सका।

ओसामा बिन लादेन धार्मिक राजनीति पढ़ाने वाले मुस्लिम कट्टरपंथी शेख अब्दुल्लाह आजम के संपर्क में आया। उनके विचारों से प्राभवित हुआ। आजम अपनी स्पीच में इस्लामिक राष्ट्रों को विदेशी दखल से मुक्त कराने की आज करता था। अपने छात्रों को धार्मिक कट्टरपंथ को मानने को कहता था। उसका कहना था कि इस्लाम को न मानने वालों के खिलाफ जिहाद छेड़ा जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here