बैहर थाने के वार्ड नं5 आबकारी टोला नागाझोडी में एक 14 वर्षीय बालक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैहर पुलिस ने मृतक बालक दिनेश पिता बिरेंद्र ध्रुवे 14 वर्ष की फांसी पर लटकी लाश उसके घर से बरामद की पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कक्षा आठवीं का छात्र था। बताया गया है कि दिनेश अपनी मां पार्वती और सौतेला पिता छबि मरावी के साथ रहता था ।बताया गया है कि 2006 में पार्वती ने वीरेंद्र धुर्वे के साथ शादी की थी और 2 साल रहने के बाद पार्वती ने वीरेंद्र से तलाक लेकर छवि मरावी के साथ शादी की थी वर्तमान में पार्वती का छवि मरावी से एक 4 साल का बेटा है और पूर्व पति वीरेंद्र से दिनेश धुर्वे है जो कक्षा आठवीं की पढ़ाई करता था ।बताया गया है दिनेश कुछ मानसिक रूप से अस्वस्थ था कभी-कभी वह गुस्सा आक्रोशित होकर मरने मरने के लिए बोलते रहता था ।16 अगस्त की शाम 5:00 बजे दिनेश स्कूल से घर आया उस समय घर में कोई नहीं था। तभी दिनेश ने अपने घर के अंदर बीच कमरे में बल्ली में नायलॉन की रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जब परिवार के लोग शाम 7:00 बजे घर पहुंचे देखें। दिनेश फांसी पर लटका हुआ था। जिसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की रिपोर्ट उसकी मां पार्वती मरावी ने पुलिस थाना बैहर की थी जहां से सहायक उपनिरीक्षक अयूब खान ने मौके पर पहुंचकर मृतक बालक दिनेश की लाश बरामद की और पंचनामा कार्य पश्चात 16 अगस्त को दिनेश की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए ।संभावना व्यक्त की गई है कि दिनेश ने मानसिक अस्वस्थता के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आगे मर्ग जांच सहायक उपनिरीक्षक श्री खान द्वारा की जा रही है।