14 वर्षीय लड़की की जहरीले सांप के काटने से मौत

0

मलाजखंड थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पानी में पंडरापानी इसी ग्राम की एक 14 वर्षीय ए लड़की कुमारी करिश्मा पिता उमेंद्र मरकाम की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई बताया गया है कि करिश्मा के माता-पिता खेती किसानी करते हैं करिश्मा कक्षा आठवीं पढ़ती थी 9 अगस्त को सुबह 7:00 बजे जब करिश्मा की मां घर में खाना बना रही थी तभी करिश्मा अपने घर के कोठे में गोबर फेंकने गई थी तभी उसके बाए हाथ की कलाई में किसी जहरीले सांप ने काट दिया परिवार वालों ने करिश्मा का इलाज जड़ी बूटी और झाड़-फूंक से करवाएं किंतु आराम नहीं होने पर उसे बिरसा का अस्पताल लाकर भर्ती किए थे जहां रात्रि 8:00 बजे करिश्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई सहायक उपनिरीक्षक राम भजन साहू ने मृतिका करिश्मा की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here