श्री श्याम मित्र मंडल बालाघाट के द्वारा नगर के एक स्थानीय लॉन में प्रेस वार्ता का आयोजन कर श्री खाटू श्याम महाराज के कीर्तन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि उनके द्वारा प्रतिमाह कि 14 तारीख को खाटू श्याम बाबा का कीर्तन आयोजित किया जाता है जिसमें इस महा कीर्तन में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बाहर से भजनकारों को बुलाया गया है।
श्री श्याम मित्र मंडल बालाघाट के द्वारा प्रतिमाह 14 तारीख को श्री खाटू श्याम महाराज का कीर्तन नगर के अलग-अलग स्थानों में यह कीर्तन का आयोजन किया जाता है जिसमें इस बार भी आने वाली माह की 14 तारीख को स्थानी हरि मंगल लॉन में यह कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इस बार इस कीर्तन को भव्य बनाने के लिए भजन संध्या का कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमें भजनकारों को बाहर से बुलाया गया है जिनके द्वारा इस कीर्तन में भजनप्रभात कर कीर्तन को और भव्य रूप देकर सनातन धर्म के प्रति आस्था उत्पन्न करना है।
जिसमें इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले नीरज सोनी बताते हैं कि वह श्याम मित्र मंडल मैं है और वह हर माह की 14 तारीख को खाटू श्याम बाबा का कीर्तन नगर के किसी ना किसी क्षेत्र में रखा जाता है एवं इस बार यह कीर्तन हरी मंगलम लॉन में रखा जा रहा है जिसमें भजनकारो को बोला गया है जिसमे हर्ष शर्मा कामठी से और निहारिका पुरोहित जो कि नागपुर से आ रही है यह कार्यक्रम 14 अप्रैल को शाम 7:00 बजे से शुरू हो जाएगा
इसमें सभी श्रद्धालु को इस भजन संध्या का लाभ ले सके ,ऐसी अपील आयोजन समिति के द्वारा की गई है जिसका उद्देश्य सनातन धर्म को एक मंच पर लेकर आना है और बालाघाट में खाटू श्याम बाबा का मंदिर नहीं है उसे भी बनना है जिसमें हमारे द्वारा अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को जोड़कर इस कार्य को आगे बढ़ाना है
हरि ओम अग्रवाल द्वारा बताया गया कि हर महा 14 तारीख को यह कीर्तन किया जाता है जो कि बहुत ही हर्ष का विषय है और इस कीर्तन की खासियत यह है कि हर बार इस कीर्तन का स्थान चेंज कर दिया जाता है और भजन मंडली चेंज हो जाती है और भक्त वही रहते हैं और इस बार अंकित अग्रवाल इस कार्यक्रम के आयोजक हैं सभी भक्तों की इच्छा है कि बाबा का मंदिर बालाघाट में होना चाहिए और इसके लिए सभी प्रयासरत हैं और हो सके तो एक-दो वर्ष में यहां पर मंदिर निर्माण हो जाए










































