15 दिनों में बढ़े चार हजार संक्रमित, 44 मरीजों की मौत

0

राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इस माह के 15 दिन में शहर में 4041 नए संक्रमित मिले और 44 मरीजों की मौत हुई है। गुरुवार को 188 नए मरीज मिले हैं।

शहर में मिले नए मरीजों में तुलसी नगर में एक परिवार के छह सदस्य संक्रमित भी शामिल हैं। आशुतोष नगर रसूलिया में एक परिवार के चार सदस्य, ऋ षिपुरम फेज 2 खजूरी कलां, नेहरू नगर पुलिस लाइन, एसआरजी न्यू फोर्ट एक्सटेंशन और रेल्वे ऑफीसर्स कॉलोनी में तीन-तीन संक्रमित मिले हैं।

इसे मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या 21 हजार 714 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत हुई हैं इसे मिलाकर शहर में अब तक 438 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 19 हजार 342 संक्रमित मरीज अब तक कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 2080 मरीज अब भी कोरोना से पीडित है। इसमें से कुछ का इलाज कोविड केयर अस्पतालों में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here