15 दिसंबर को 12 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए

0

15 दिसंबर को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 12 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 09 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 15 दिसंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2866 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 2663 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

160 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 32 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 11 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 349 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को बालाघाट जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इन मरीजों में बिरसा का 21 वर्षीय युवक, लांजी तहसील के ग्राम पालडोंगरी की 8 वर्षीय बालिका, 33 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय पुरुष, 14 वर्षीय बालिका, 52 वर्षीय पुरुष, लालबर्रा की 34 वर्षीय महिला, 9 वर्षीय बालिका, 06 वर्षीय बालिका, परसवाड़ा तहसील के ग्राम ठेमा की 21 वर्षीय युवती तथा वारासिवनी तहसील के ग्राम वारा का 35 वर्षीय पुरुष शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here