मलाजखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पाथरी चौकी के ग्राम जगला में, 5 अगस्त की रात्रि को कुछ हथियार बंद नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. नक्सली वारदात के इस मामले में मलाजखंड थाने में 15 नामजद सहित अन्य नक्सलियों के खिलाफआयुध अधिनियम और विधी विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी गई है। आपको बताया कि जिले में समय-समय पर सामने आ रही नक्सली घटनाओं के बीच कुछ हथियारबंद अज्ञात नक्सलियों ने मलाजखंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाथरी चौकी के ग्राम जंगला मे मुखबिरी के शक में 23 वर्षीय लालू उर्फ लाडो पिता सुकल धुर्वे की निर्मम हत्या कर दी थी.नक्सलियों को इस बात का शक था कि लालू पुलिस की मुखबिरी करता है इसी शक में बीती रात करीब 9 बजे 15 से 20 हथियारबंद नक्सली युवक के घर में घुसे और उसे घर से उठाकर गांव के बाहर आंगनबाड़ी केंद्र ले गए और मेन रोड पर गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. जहां हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने युवक के शव के पास कुछ नक्सली पर्चे भी फेके हैं.युवक के शव के पास मिले पर्चे मे भारत की कमयूनिष्ट पार्टी (माओवादी) मलाजखंड एरिया कमेटी का उल्लेख किया गया था जिसमें नक्सलियों ने मुखबिरो और पुलिस के लिए चेतावनी भी जारी की थी. इसी मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए 15 नामजद सहित अन्य हथियारबंद नक्सलियों के खिलाफ धारा 302, 364,148,149 भादवी धारा 25, 27 आयुध अधिनियम और 13 (1) ए, 13(1)बी, 16(1)ए विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1967 की विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला मामला दर्ज किया है।
इन नामजद नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज
विधि विरुद्ध क्रियाकलाप करने नक्सली वारदातों को अंजाम देने घर ग्रामीण युवक की हत्या करने दहशत का माहौल अन्य आरोपों के तहत पुलिस ने 15 नामजद नक्सलियों सहित अन्य नक्सलियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है इसमें छग सुकमा निवासीसुरेन्द्र उर्फ सोमासोडी, उर्फ कबीर पिता कुना, गढचिरोली महाराष्ट्र निवासी राजेश उर्फ मनू उर्फ सुजान उर्फ राकेश, मुंबई निवासी विकास नागपुरे , पागोटी निवासी सुधाकर सिंह,महाराष्ट्र निवासी प्रेम उर्फ उमराव गनपत मडावी,पूर्ण निवासी विश्वा, राजनांदगाव छत्तीसगढ़ बाटोला पाटन निवासी रीता पति देवचंद्र उर्फ तिमी, राशि निवासी रामसिंह संपत ऊर्फ तोलु,-संगाला उर्फ हिडे,ममता नामा,छत्तीसगढ़ निवासी -ज्योति सविता,कांकेर छग निवासी प्रशांत, सहित अन्य का शामवेश हैं।










































